Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Food-Cooking


चटपटी सेवइयां कैसे बनाते है ?


0
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


मीठी सेवइयां तो हम सभी ने खाई होगी | चाहे कोई त्योहार हो या कोई विशेष अवसर, हम सभी को मीठा खाना अच्छा लगता है और हम मीठी सेवइयां बनाना पसंद करते है | क्या आप जानते है की सेवईंयां को चटपटा भी बनाया जा सकता है और इसे बनाने के लिए आपको किसी विशेष अवसर की आवश्यकता भी नहीं है | चटपटी सेवइयां सुबह और शाम के नाश्ते के लिए सबसे अच्छा विकल्प है साथ ही इसे आप अपने बच्चो के टिफिन में देकर स्कूल भी भेज सकते है | आइये चटपटी सेवइयां बनाना सीखें |


सामग्री –

सूखी सेवइयां - 250 ग्राम
अदरक-लहसुन पिसा हुआ - एक चम्मच
प्याज - 1
आलू - 1
सेवइयां – 250 ग्राम
हरी मिर्च - 5-6
लाल चटनी - आधा कटोरी
नमक - स्वादानुसार
लाल मिर्च - स्वादानुसार
मटर – 7-8

विधि -

• कड़ाई में सुखी सेवइयां को भूंज लीजिये और अलग प्लेट में निकालकर रख लीजिये |
• अब कड़ाई में तेल डालिये और हरी मिर्च को हल्की आंच पर भूनिये |
• अदरक लहसुन के पेस्ट को कढ़ाई में डालिये और लाल होने तक पकाइये |
• अब इसमें मटर,प्याज और बारीक कटा आलू डालकर हल्की आंच पर पकाइये |
• आप चाहें तो हल्का पानी छिड़ककर कड़ाई को 5 मिनट के लिए ढक दें जिससे आलू, मटर और प्याज अच्छे से पक जाए |
• अब कड़ाई में सेवइयां को डालिये और ऊपर से आधा कटोरी पानी डालिये |
• उसमे नमक, थोड़ी लाल मिर्च और लाल चटनी डालिये और अच्छे से हिलाइये |
• जब आपकी सेवईंयां पक जाए तो उसे गरमा गर्म प्लेट में परोसिये और स्वादिष्ठ चटपटी सेवइयां का मज़ा लीजिये |

Letsdiskuss


4
0