चेहरे के आयल से छुटकारा कैसे पा सकते है,बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

हीना खान

Makeup artist,We MeGood | Posted on | Health-beauty


चेहरे के आयल से छुटकारा कैसे पा सकते है,बताइये ?


4
0




Content Writer | Posted on


आपका सवाल है, चेहरे के आयल को दूर कैसे किया जाए | आपका सवाल बहुत ही सही है, क्योकि काफी लोग अपने ऑयली चेहरे से परेशान है | ऑयली फेस पर ज्यादा देर मेकअप रुकता नहीं है, तो लोग काफी परेशान रहते है | तो आज हम आपकी इस समस्या को दूर करने का उपाय बताते है |

जैसे ही हम टमाटर का नाम सुनते है तो बस एक ही चीज़ दिमाग में आती है, कि टमाटर सब्जी में डालो तो सब्जी और दाल का स्वाद बदल जाता है | टमाटर का प्रयोग सिर्फ व्यंजन को स्वादिस्ट बनाने में ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी होता है |

टमाटर एक ऐसी चीज है, जो प्राय आपके घर मे मिल जाती है, क्योकि टमाटर के बिना तो आप किसी सब्जी ,दाल को बनाने का सोच भी नहीं सकते | पर क्या आप ये जानते हैं, कि टमाटर का प्रयोग आपके चेहरे के लिए भी बहुत लाभदायक है | टमाटर का फेस पैक आप घर में आसानी से बना सकते हैं |

कैसे बनाएं टमाटर का फेस पैक :-


- सबसे पहले टमाटर को काट कर गरम पानी मे उबाल लें और उसको गाढ़ा होने तक रखें | - गाढ़ा हो जाए तो उसको छन्नी से छान लें, जिससे उसके बीज अलग हो जाएंगे |


- इसके बाद बने हुए टमाटर के पेस्ट मे आप नीबू की 3 या 4 बुँदे डाले और पेस्ट को ठंडा होने रख दें |


- अब अपने चेहरे पर पैक लगाएं और 5 से 10 मिनट तक फेस पर लगे रहने दे |


- उसके बाद अपने फेस को हलके गुनगुने पानी से धो ले |

आप यह प्रक्रिया महीने मे 4 बार जरूर करें | इससे आपके फेस का अनचाह आयल अलग हो जाएगा | और आपका फेस चमक दार हो जाएगा |



Letsdiskuss


चॉकलेट मास्क का प्रयोग क्यों किया जाता है , जानने के लिए -https://www.letsdiskuss.com/chocolate-mask-ka-prayog-kyon-kiya-jata-hai


9
0

Occupation | Posted on


चेहरे के आयल से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए -

• चेहरे के ऑयल से छुटकारा पाने के लिए 1-5चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और 3-4चम्मच गुलाब जल लेकर दोनों को मिक्स करके चेहरे मे 10-15मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद चेहरे को पानी से धो दें।

•चेहरे के आयल से छुटकारा पाने के लिए आधा कप दही लेकर उसे फैट ले और चेहरे मे 10-15मिनट तक लगाकर रखे फिर साफ पानी से चेहरा धो दें, उसके बाद देखे आपके चेहरे से आयल गयाब हो जाएगा।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


यदि आपका चेहरा ऑयली है तो चेहरे के ऑयल से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले खीरा को छिलकर टुकड़ो मे खीरा को काटकर अपने चेहरे मे खीरे के टुकड़े को 10-15मिनट रगड़े उसके बाद पानी से चेहरे को वाश करे। यह प्रकिया आप लगातार 1-2 सप्ताह करेंगे तो आपके चेहरे से ऑयल हमेशा के लिए निकल जाएगा क्योंकि खीरे मे विटामिन ए, विटामिन ई और पैटेशियम,मैग्निशियम भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।


आपका चेहरा ऑयली है तो सबसे पहले 1चम्मच बेसन, 1चम्मच हल्दी और 1नीबू को काटकर रस निकालकर सभी समाग्री को मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे 10-20मिनट लगाकर रखना चाहिए उसके बाद चेहरे को पानी से वाश कर दे। यह प्रकिया लगातार 1-3सप्ताह तक करने से आपके चेहरे से सारा आयल हमेशा के लिए निकल जाएगा, और आपके चेहरा भी खूबसूरत दिखने लगेगा।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


वर्तमान समय में बहुत से लोगों चेहरे के ऑयल से परेशान हैं तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपकी परेशानी को दूर करते हैं कुछ घरेलू उपायों के द्वारा।

जी हां दोस्तों अंडे का सफेद भाग है इसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकों ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा इसके लिए आपको अंडे में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाना है फिर इसे अपने चेहरे पर लगाना है ऐसा करने से आपके चेहरे से ऑयल गायब हो जाएगा और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी।

Letsdiskuss


1
0