चीन भारत में कौन सी कार लॉन्च करेगा और कब लॉन्च करेगा तथा यह कार भारत में कौन कौन सी कारो को टककर देगी? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | others


चीन भारत में कौन सी कार लॉन्च करेगा और कब लॉन्च करेगा तथा यह कार भारत में कौन कौन सी कारो को टककर देगी?


6
2




Delhi Press | Posted on


भारत में चाइनीज ऑटोमोबाइल कम्पनी एसआईसी के स्वामित्व वाली कंपनी एमजी मोटर्स सन 2019 में भारतीय ऑटो बाजार में आने की तैयारी कर रही है| वैसे दुनिया में कार के दीवानों को ये पता है कि एमजी 2 सीटर कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कारें बनाने के मामले में मशहूर है | और भारत में यह एमजी 3 प्रीमियम हैचबैक के साथ आएगी | भारत में एमजी 3 प्रीमियम हैचबैक कि टककर बलेनो, स्विफ्ट, एलाइट आई20 और होंडा जैज, जैसी सरीखी कारों से होगी। और इस कार की खूबियाँ इस प्रकार सी है :- एमजी 3 का डिजाइन लुभावने वाला लुक है। इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स इसके फ्रंट प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाते है। इसका बीफी फ्रंट बम्पर कर्व शेप के एलईडी डीआरएल्स के साथ आता है। इसका लुक काफी सूंदर और कमाल का दिखता है| और कार की साइड में भी सेम थीम है और इसमें स्टायलिश अलॉय वील्ज दिए गए है| इसके बेसिक वैरिअंट में 14 और 15 इंच के पहिए लगे है| कार के पिछले के हिस्से में वर्टिकल पोजिशन में टेल लाइट्स दिए गए है|


7
0