भारत में चाइनीज ऑटोमोबाइल कम्पनी एसआईसी के स्वामित्व वाली कंपनी एमजी मोटर्स सन 2019 में भारतीय ऑटो बाजार में आने की तैयारी कर रही है| वैसे दुनिया में कार के दीवानों को ये पता है कि एमजी 2 सीटर कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कारें बनाने के मामले में मशहूर है | और भारत में यह एमजी 3 प्रीमियम हैचबैक के साथ आएगी | भारत में एमजी 3 प्रीमियम हैचबैक कि टककर बलेनो, स्विफ्ट, एलाइट आई20 और होंडा जैज, जैसी सरीखी कारों से होगी। और इस कार की खूबियाँ इस प्रकार सी है :- एमजी 3 का डिजाइन लुभावने वाला लुक है। इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स इसके फ्रंट प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाते है। इसका बीफी फ्रंट बम्पर कर्व शेप के एलईडी डीआरएल्स के साथ आता है। इसका लुक काफी सूंदर और कमाल का दिखता है| और कार की साइड में भी सेम थीम है और इसमें स्टायलिश अलॉय वील्ज दिए गए है| इसके बेसिक वैरिअंट में 14 और 15 इंच के पहिए लगे है| कार के पिछले के हिस्से में वर्टिकल पोजिशन में टेल लाइट्स दिए गए है|