Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Entertainment


चिरंजीवी के बारें में वो बातें जो सभी को जानना चाहिए ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


दक्षिण भारतीय फिल्मो के सबसे बड़े अभिनेता कहे जाने वाले चिरंजीवी का आज जन्मदिन है | चिरंजीवी के बारे में कौन नहीं जानता | चिरंजीवी न केवल Tollywood बल्कि तेलुगु,कन्नड़, और बहुत सी हिंदी फिल्मो में भी काम कर चुके हैं | चिरंजीवी के जन्मदिवस पर इये उनके बारे में कुछ ऐसी बातें जानते है जो बहुत कम लोगो को पता हैं |

• चिरंजीवी का पूरा नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है | चिरंजीवी की माँ हनुमान जी की भक्त थी इसलिए वह चिरंजीवी को इस नाम से पुकारती थी | अभिनेता बनने के लिए उन्होंने अपना नाम चिरंजीवी ही अपनाया |

• चिरंजीवी ने अपनी पढ़ाई वाणिजय में श्री Y N कॉलेज से की और उसके पश्चात 1976 में वह चेन्नई में Madras film institute से अभिनय की शिक्षा लेने लगे |

• उनकी पहली फिल्म प्रणाम खरीदू 1978 में आई परन्तु उनकी फिल्म Punadiralu उससे पहले शूट हुई थी जोकि किसी कारण से 1979 में रिलीज़ हुई |

• 2008 में चिरंजीवी ने अपनी खुदकी राजनीतिक पार्टी बनाई जिसका नाम था प्रजा राज्यम जिसे उन्होंने बाद में कांग्रेस के साथ मिला दिया |

• चिरंजीवी पहले दक्षिण भारतीय स्टार हैं जिन्हे Oscars में निमंत्रित किया गया था |

• चिरंजीवी की दो फिल्मो "स्वयं कुरुषी" और "पसिवदी प्रणाम" को रूसी भाषा में डब किया जा चुका है |

• चिरंजीवी के मनपसंद हास्य कलाकार हैं Charlie Chaplin , वह हमेशा खाली समय में उनकी फिल्म देखा करते थे |

Letsdiskuss picture courtesy -DNA India


0
0