चुकंदर एक ऐसी सब्जी हैं, जिसका सेवन मनुष्य के शरीर में खून को बढ़ाता हैं | आज आपको इसके कबाब बनाने की विधि बताते हैं | चुकंदर को सलाद में भी इस्तेमाल किया जाता हैं |
सामग्री :-
चुकंदर(उबला हुआ) ,चने की दाल(उबली हुई),लहसुन,अदरक,इलायची,दालचीनी टुकड़ा,तेल(तलने के लिए),
स्टफिंग के लिए :-
पनीर,बेसन(भुना हुआ),काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,नमक(स्वाद के अनुसार )
विधि :-
- सबसे पहले उबले हुए चुकंदर को चने की दाल,लहसुन,अरदक,इलायची और दालचीनी मिलाकर मिक्सी में पीस लें |
- अब पनीर को मैश कर के भुने हुए बेसन में काली मिर्च नमक और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह भरवा मसाला बना लें |
- चुकंदर से बनाए मिश्रण की छोटी लोई बनाकर उसमें भरवा मसाला भर के उसको अच्छी तरह से बंद कर दें |
- ऐसे ही सारे चुकंदर के बने मिश्रण की लोई बनाकर भरवा मिश्रण डालकर अच्छी तरह बंद कर दें |
- अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और भरवा हुई चुकंदर की लोई हल्दी हल्की हाथ से दबा कर तलने डाल दें |
ठंडी आंच में पकाएं, और जैसे ही यह पाक जाये तो इसको सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें |
( Courtesy : Clipper28 )
Mix veg pasta को आसानी से कैसे बना सकते हैं, जानने के लिए नीचे Link पर Click करें :-