क्या सच मे हो गया रणवीर और दीपिका के ब्रेकअप इसका क्या कारण हो सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | Entertainment


क्या सच मे हो गया रणवीर और दीपिका के ब्रेकअप इसका क्या कारण हो सकता है ?


0
0




Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on


ये फिल्म इंडस्ट्री है ,यहाँ जो हो वो काम नहीं और जो न हो वो तो और ही काम नहीं | न जाने क्या चलता रहता है | अब यही देख लो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार की चर्चा तो काफी समय से बॉलीवुड में चली आ रही थी पर अब उनके ब्रेकअप की खबर सुनने आए है | पहले तो फिल्म ‘पद्मावत’ की सफलता के बाद खबरें आई कि रणवीर और दीपिका इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे | लेकिन इसी बीच इनके करीबी दोस्त करण जौहर ने इन्हें लेकर एक नई बात बताई है | इनके ब्रेकअप की ,अब क्या सही है क्या गलत कौन जाने |

लॉन्ग डिस्टेंस के कारण हो सकता है रणवीर-दीपिका का ब्रेकअप :-
हाल ही में रेडियो पर करण के शो में ‘रिवर्स रैपिड राउंड’ शुरू हुआ | इसी दौरान एक कॉलर ने करण से पूछा कि बॉलीवुड में ऐसा कौनसा कपल है जिसका लॉन्ग डिस्टेंस के वजह से ब्रेकअप हो सकता है? इसपर करण ने कहा, “मुझे लगता है रणवीर और दीपिका को अक्सर एक दूसरे की जरूरत होती है. लेकिन में काम में बिजी रहने के चलते इनके लिए एक दूसरे को टाइम दे पाना मुश्किल है.”

रणवीर और दीपिका के रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं | इसी बीच अब फैंस को उस पल का बेसब्री से इतंजार है ये दोनों एक दूसरे से शादी कर लें | फिलहाल रणवीर और दीपिका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही इनकी शादी को लेकर कोई अच्छी खबर जरूर आ सकती है | अभी तो उनके फेन्स को इन्तजार ही करना होगा के आखिर बात क्या है |


Letsdiskuss


8
0