क्या फिल्म प्रमोशन की खातिर सोनम कपूर ने की थी शादी? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Entertainment


क्या फिल्म प्रमोशन की खातिर सोनम कपूर ने की थी शादी?


11
0




Entertainment Journalist | Posted on


Letsdiskuss
सोनम कपूर ने मुंबई में 8 मई को दिल्ली के कारोबारी आनंद आहूजा से
धूमधाम से शादी की | शादी के साथ ही सोनम अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को
लेकर चर्चा में हैं | सोनम की शादी की खबर की पुष्टि तो अप्रैल के अंत में की
गई लेकिन इसके पहले वो अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर सुर्खियों में
थी. ऐसे में फैंस ने इन दिनों ही बातों को जोड़कर इसका ये अर्थ निकालना शुरू
कर दिया कि शादी असल में फिल्म प्रमोशन के इरादे की गई | आपको बता दें
कि सोनम काफी समय आनंद को डेट कर रहीं थी | इन दिनों के इंस्टाग्राम
अकाउंट्स एक दूसरे की फोटोज और वीडियो से भरे पड़े हैं |
काफी समय डेट करने के बाद अब सोनम और आनंद ने आखिरकार ये फैसला
किया कि इन्हें शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए | अब किसी भी सेलेब्रिटी के
लिए शादी जैसी चीज काफी पर्सनल और उनका निजी मामला होता है | वहीं
सोनम कपूर का बॉलीवुड में पहले से ही नाम पॉपुलर हैं |इसी के साथ वो एक
स्टार किड भी रही हैं |ऐसे में महज फिल्म को प्रमोट करने के लिए शादी करने
का कदम वो नहीं उठाएंगी क्योंकि इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी वो फैन बेस बना
ली है जो वैसे भी इस फिल्म को जरूर देखना चाहेगी. दूसरी और फिल्म में
करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने काम किया है |अब ऐसी
ग्रैंड स्टारकास्ट के होने से फिल्म पहले से ही मीडिया में बनी हुई है |
बात करें सोनम की शादी की तो ये साफ कहा जा सकता है कि इसका फिल्म
प्रमोशन से कोई लेना देना नहीं है |हां, ये जरूर कहा जा सकता है कि सोनम
की शादी की टाइमिंग एक दम सही रही जिसके चलते थोड़ा फायदा उनकी
फिल्म को जरूर मिलेगा |


1
0

| Posted on


8 में को सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादी की लेकिन सुर्खियों में सुनने को मिल रहा है कि सोनम कपूर ने फिल्म प्रमोशन के लिए शादी की है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सोनम कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक ऐसी जगह बना कर रखी है कि उनके फैंस फॉलोअर्स इतने अधिक है कि उनकी फिल्म देखना वैसे भी पसंद करेंगे इसलिए ऐसा कहना अच्छा नहीं लगता है कि सोनम कपूर ने शादी फिल्म के प्रमोशन के लिए किया है हां यह बात तो सही है की शादी होने के बाद उन्हें फिल्म प्रमोशन में थोड़ी बहुत मदद मिल जाएगी।

Letsdiskuss


0
0