Occupation | Posted on
दीवाली मे पूजा के रूम क़ो सजाने के लिए फूलो का झूमर बनाकर पूजा वाले रूम मे लगा सकते है, इसके लिए आपको झूमर बनाने की डिज़ाइन नेट मिल जाएगी कोई भी डिज़ाइन चूस कर ले और दो तीन रंग फूल मार्केट से खरीदकर लाये और फूलो का झूमर बनाकर पूजा वाले रूम लगाइये इससे आपका पूजा वाला रूम बहुत ही सुन्दर दिखेगा और आपको रंगोली बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
0 Comment
| Posted on
चलिए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि दिवाली के दिन पूजा वाले रूम को कैसे सजाएं दिवाली का त्यौहार हिंदुओं का मुख्य त्यौहार है दिवाली के दिन पूजा वाले रूम को सजाने के लिए हमें रंग बिरंगे फूलों की माला बनाकर अपने पूजा वाले रूम मे चारो तरफ की दीवारों पर लगाते हैं इसके साथ ही अनेक प्रकार की रंग बिरंगी रंगोलियां भी बना कर सजाते है और पूजा वाले रूम मे चारों तरफ स्ट्रिंग एलईडी लाइट लगाकर रूम में चारो तरफ रोशनी फैलाते हैं.।
और पढ़े- बिना पंडित जी के घर पर दिवाली का पूजन कैसे किया जा सकता है ?
0 Comment
interior designer | Posted on
0 Comment
| Posted on
दिवाली का त्यौहार आने वाला है इसके लिए लोग 1 महीने पहले से ही घर की साफ सफाई करना शुरू कर देते हैं। और इस दिन को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप दिवाली पर अपने पूजा वाले घर को कैसे सजा सकते हैं। तो इसके लिए आप अपने घर में दीवाल के चारों तरफ स्ट्रिंग एलईडी लाइट दीवाल के चारों तरफ लगाकर पूरे घर को रोशनी से जगमगा सकते हैं यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके अलावा माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति के चारों तरफ फूलों से सजा सकते हैं। घर की दीवारों में कोई अच्छा पेंट करके घर की खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
इस दिवाली हम सब को अपने घर को कुछ इस तरह सजाना चाहिए -
जैसे कि हम सब जानते हैं कि हमारी लक्ष्मी माता को हमारे घर साफ-सफाई और उजाला बहुत पसंद होता है। इसीलिए हमें अपने घर को अनेक प्रकार की लाइटों से सजाना चाहिए। हम अपने घर के दीवारों पर बिजलियां लगा सकते हैं। माता रानी का मंदिर सजाने के लिए गुलाब के फूल या गेंदा के फूल लगा सकती है, जिससे मंदिर बहुत ही खूबसूरत दिखेगी। आप अपने घर के चौखट पर अनेक प्रकार की रंगोलियां भी बना सकती हैं।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आप लोग तो दिवाली में अपना रूम तो सजाते ही है पर आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप दिवाली में पूजा वाले रूम को कैसे सजा सकते है। पूजा वाले रूम को आप फूलों से सजा सकते हैं आप फूलों की माला चारों तरफ कमरे में लगाकर कमरे को और भी खूबसूरत तरीके से रूम से सजा सकते हैं पूजा वाले स्थान में आप गुलाब की पंखुड़ी बिछा सकते हैं। या फिर आप बाजार से डेकोरेशन का सामान लाकर भी रूम को डेकोरेट कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने पूजा वाले रूम को सजा सकते हैं।
0 Comment
| Posted on
दिवाली मे पूजा वाला रूम सजाने के लिए हमें सबसे पहले पूजा वाले रूम क़ो अच्छी तरह साफ कर लेना है और पूजा वाले रूम मे चारों दीवारों मे झालर लगाकर रूम सजा सकते है।इसके अलावा दिवाली मे पूजा वाला रूम सजाने के लिए आप पूजा वाले रूम के मुख्य दवार पर फूलो की माला बनाकर लगा सकते है।
दिवाली मे पूजा के रूम क़ो सजाने के लिए आप रंगोली बना सकते है, आप चाहे तो, लक्ष्मी जी या फिर गणेश जी की रंगोली बना सकते है।
0 Comment