Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

@letsuser | Posted on | Entertainment


क्या आप अपनी स्कूल लाइफ को आज भी मिस करते है, अगर हाँ तो क्यों ?


2
0




Occupation | Posted on


जी हाँ बिल्कुल मै आज भी अपने स्कूल लाइफ को बहुत ही मिस करती हूँ, क्योंकि स्कूल लाइफ जिंदगी का सबसे अच्छा मूवमेंट था स्कूल टाइम एक ऐसा टाइम था ज़ब हमें किसी चीज़ कोई टेंनशन नहीं रहती थी, सिर्फ दोस्तों साथ घूमना फिरना मस्ती करना और पढ़ाई करना रहता था, उन दिनों मै आज भी बहुत मिस करती हूँ। स्कूल टाइम मे मै अपने दोस्तों के साथ क्लास रुम बाहर आकर पुरे छत मे पानी पीने बहाने से घूमती रहती थी, दोस्तों के साथ, मस्ती, टीचरो को बेबजह परेशान करना, फ़्रेंडो को क्लास रूम मे बंद कर देना ये सारी स्कूल की मस्तीयां ज़ब याद आती है तो मेरी आँखे नम हो जाती है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


हम आज भी अपने स्कूल लाइफ को मिस करते हैं। स्कूल में होने वाले सभी पलों को जैसे टाइम पर पढ़ाई करना और यदि मैडम के बोलने पर मैंने जो वर्क दिया था वह याद है तो मैडम से झूठ बोलना मैडम मैंने लिखा नहीं था कॉपी नहीं है मेरे पास। स्कूल में होने वाले फंक्शन जैसे फ्रेंडों के साथ डांस करना, रंगोली कंपटीशन में भाग लेना, मेहंदी कंपटीशन में भाग लेना, राइटिंग कंपटीशन में भाग लेना, और दोस्तों के साथ बैठकर एक दूसरे का लंच शेयर करना, एक दूसरे से लड़ाई करना, टीचर की मार खाना, यह सभी मूवमेंट बहुत याद आते हैं।Letsdiskuss


1
0

student | Posted on


मै ही क्या सभी लोग अपने स्कूल के दिन याद करते आप भी करते होंगे क्योकि वो दिन ही ऐसा है की उसे हम कभी भूल ही नहीं सकते जब तक हम मर नहीं जाते तब तक अपने स्कूल के दिन को याद करते है


बहुत से याद होते है जो हमे उसको याद करने पे मजबूर कर देते है एक ऐसा ही वाक्या है जिसे मै भुला नहीं सकता उसी याद में से आज एक वाक्या बताता हु ये बात है कक्षा नव (9) की उस समय बच्चे वाले बुद्धि थे तो एक घटना घटी की रोज टी. वि . पर नए नए प्रचार आते थे जैसे होर्लिक्स ,बोर्नविटा, शेम्पू ,हेयर जेल , तो हम 10 दोस्त साथ में रहते थे और सबको एक दूसरे से सूंदर बनने की चाहत थी और सबको फैशन करने का मन करता था लेकिन घर से उतना पैसा नहीं मिलता था की हम अपनी शौक पूरा करे तो हमे भी एक बार हेयर जेल लगाने का मन हुआ लेकिन पास में पैसा न होने के कारण हम खरीद नहीं सकते थे तो हमने सोचा क्यों न देशी जुगाड़ लगाया जाय तो मेने 1 रूपये की शेम्पू खरीदी और पुरे बॉल में लगा लिया और स्कूल चला गया और कुछ देर बाद भूल गए की हम शेम्पू लगाए है और मै जब पानी पिने गया तो एक आदत थी की पानी बॉल पे लगाते थे जब हम पानी बाल पर लगाया तो वो झाग देने लगा वहा पर बहुत सारे लड़के और लड़किया थी जो देख क्र हसने लगी मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई उस कारन

बहुत दिन तक स्कूल नहीं गया लेकिन अब ये बात यद् आती है तो बहुत हंसी आती है और बहुत याद भी आते है सब दोस्त वो स्कूल के दिन कभी कभी तो आँख भर जाती है लेकिन जिंदगी का सबसे मजेदार समय मेने स्कूल में बितायी है


Letsdiskuss



1
0