Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Share-Market-Finance


Endowment Insurance Plan क्या है ?


2
0




Content Writer | Posted on


आज के समय में लोगों को केवल पैसों की होड़ लगी है | पैसे कामना बस इसके सिवा और कुछ नहीं समझ आता लोगों को | वर्तमान समय में लोग जितना व्यस्त है अपने जीवन में उतना ही अकेलापन सा है उनकी ज़िंदगी में | जो लोग पैसा कमाने में लगे हुए है, अक्सर वो लोग महीने के आखरी दिन यह कहते है, कि इस महीने कुछ बचत नहीं हो पाई |


अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो आपको Endowment Insurance plan लेना चाहिए | इस बीमा पालिसी को लेकर आप निश्चित रूप से अपनी आय में बचत कर पाएंगे | आपकी की गई बचत आपको किसी बड़े खर्चे के लिए काम आएगी |

Endowment Insurance plan एक ऐसी जीवन बीमा पालिसी है, जो आपके जीवन को कवर करने के साथ-साथ आपको एक निश्चित समय के दौरान बचत करने में आपकी सहायता भी करती है | जिससे एक आपको सही समय आने पर एक fix amount मिल सके | एक निश्चित और बड़ी रकम आप किसी भी बड़े काम के लिए खर्च कर सकते है | जैसे आपके बच्चे की पढ़ाई में लगने वाला पैसा, या आपके घर में किसी की शादी का खर्चा आदि |

Letsdiskuss

Endowment Insurance Plan क्या है ?

Endowment Insurance Plan को हिंदी में बंदोबस्ती बीमा कहते है | यहाँ पर बीमाधारक एक निश्चित समय के लिए रकम लगाता है, और समय अवधि पूरी होने पर बीमा company बीमाधारक को बीमा का पूरा पैसा ब्याज सहित देती है | अगर किसी कारणवश बीमाधारक की बीच में ही मृत्यु हो जाती है, तो रकम का पूरा पैसा बीमाधारक के नॉमिनी को मिलता है |


1
0