फेसबुक को लेकर काफी बाते सुनाई दे रही है | कुछ समय से फेस बुक मे इस खबर ने आतंक मचा रखा है के उसमे सेव किया जाने वाला डाटा सुरक्षित नहीं है | इस सच्चाई से बहुत से लोग अभी वाकिफ भी नहीं हो पाए के एक दूसरी खबर के वायरल होने से लोगो कि परेशानियाँ बढ़ गई है |
एक खबर मे ख़ुलासा हुआ है कि आपकी इजाज़त लिए बिना आपकी अपनी निजी जानकारी इस्तेमाल करके कोई मोटा मुनाफ़ा कमाता है | ख़ुलासा बेशक बहुत डरावना है लेकिन सोशल मीडिया ने आपको आपके फ़ेसबुक अकाउंट की सुरक्षा जाँचने का एक आसान तरीक़ा बताने का दवा किया है |सोशल मीडिया का दावा है कि अगर कॉमेंट में BFF लिखने पर अगर टेक्स्ट हरे रंग का हो जाए तो आपका अकाउंट बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये ख़तरे की घंटी है.फ़ेसबुक पर हर कोई ये टेस्ट करके देख रहा है |
जबकि ऐसा नहीं है ,मुम्बई में सायबर एक्सपर्ट एडवोकेट प्रशांत माली के पास पहुंचे तो उन्होंने इस बात को नकार दिया सायबर एक्सपर्ट एडवोकेट प्रशांत माली के मुताबिक-
-BFF शब्द का हरा हो जाना एक फेसबुक का ही फीचर है | जिस तरह कमेंट बॉक्स में बधाई शब्द लिखते ही वह रंग बदल लेता है उसी तरह यह शब्द BFF भी है | BFF शब्द का रंग बदलने की वजह एक एनीमेशन ग्राफ़िक्स है | न कि ये बताना के आपका अकाउंट सेव है या नहीं |
-सिर्फ़ BFF ही नहीं आप किसी भी पोस्ट पर अगर अंग्रेज़ी में congrats, congratulations, You're the best, Xoxo, You've got this, Best wishes लिखेंगे, तो ये कॉमेंट भी अलग-अलग रंगों और मज़ेदार ऐनिमेशन के साथ आपकी स्क्रीन पर दिखेंगे | कांग्रेचुलेशन्स लाल रंग का हो जाता है तो BFF यानी बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हरे रंग का हो जाता है |
-BFF टेक्सट का रंग हरा होना अपने अकाउंट की सिक्योरिटी टेस्ट करने का कोई तरीक़ा नहीं है | इस फीचर का नाम है टेक्सट डिलाइट फीचर | इसमें कुछ ऐसे शब्दों का चुना गया है जो खास मौकों पर इस्तेमाल किये जाते हैं | इन्हें टाइप करते ही आपकी स्क्रीन पर दिलचस्प ऐनिमेशन आएंगे |