बॉलीवुड में स्टारकिड के रूप में जानी जाने वाली सारा अली खान के कदम बहुत तेज़ी से कामयाबी की ओर बढ़ रहे है | बैक-टू-बैक दो हिट फिल्में दे कर सारा अली खान ने अपने लिए नए रास्ते खोल लिए हैं |
(courtesy -POPxo)
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात की जानकारी को सबके साथ सांझा करते हुए बताया की उन्हें एक हेयर रिमूवल प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। " उन्होंने यह भी लिखा की वह जल्द ही वीट नाम की हेयर रिमूवल क्रीम के विज्ञापन में नज़र आने वाली है "और मैं अपने सबसे पहले ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर बेहद खुश और उत्साहित भी हूँ।
(courtesy -Bollywoodlife )
वीट कंपनी ने सारा अली खान को अपना एंडोर्समेंट करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वह आज के ज़माने की बहादुर और मज़बूत महिलाओं में से एक है | इससे पहले भी वीट हेयर रिमूवल क्रीम के लिए कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर भी इस कंपनी के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट कर चुके है |