सारा अली खान को किस विज्ञापन के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Entertainment


सारा अली खान को किस विज्ञापन के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया ?


1
0




Media specialist | Posted on


बॉलीवुड में स्टारकिड के रूप में जानी जाने वाली सारा अली खान के कदम बहुत तेज़ी से कामयाबी की ओर बढ़ रहे है | बैक-टू-बैक दो हिट फिल्में दे कर सारा अली खान ने अपने लिए नए रास्ते खोल लिए हैं |


Letsdiskuss (courtesy -POPxo)


सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात की जानकारी को सबके साथ सांझा करते हुए बताया की उन्हें एक हेयर रिमूवल प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। " उन्होंने यह भी लिखा की वह जल्द ही वीट नाम की हेयर रिमूवल क्रीम के विज्ञापन में नज़र आने वाली है "और मैं अपने सबसे पहले ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर बेहद खुश और उत्साहित भी हूँ।

(courtesy -Bollywoodlife )

वीट कंपनी ने सारा अली खान को अपना एंडोर्समेंट करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वह आज के ज़माने की बहादुर और मज़बूत महिलाओं में से एक है | इससे पहले भी वीट हेयर रिमूवल क्रीम के लिए कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर भी इस कंपनी के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट कर चुके है |



0
0