| Posted on
जी हां मेरी जिंदगी की एक ऐसी घटना है जिसे मैं आज भी नहीं भुला पा रही हूं यदि मुझे वह घटना याद आ जाती है तो मुझे आज भी उतना ही गुस्सा आता है जितना कि उस समय पर आया था दरअसल यह बात तब की है जब मैं एक बार अपने परिवार वालों के साथ एक बस में सफर कर रही थी अचानक से मेरी बस एक पेड़ में जाकर टकरा जाती है और बस में जितने भी लोग होते हैं कोई उनमें से घायल हो जाता है तो किसी की मृत्यु हो जाती है उन्हीं में से मेरे परिवार के लोग भी थे जो उस बस एक्सीडेंट में मारे गए थे जिसे आज भी मैं नहीं भूल पा रही हूं।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
लोगो के जिंदगी में ऐसे तो बहुत सारी घटनाएं होती हैं जिन्हें सोच कर उन्हें बहुत सारा गुस्सा आता है लेकिन उन्हें हमेशा गुस्से को कंट्रोल करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति किसी चीज को पाने के लिए पूरा दिन रात से मेहनत करता है और लास्ट में उस इंसान को वह चीज नहीं मिलती है। तो उसे बहुत ही गुस्सा आती हैं और वह हमेशा सोचता है कि काश वह और मेहनत कर लेता। यही सब सोच सोच कर वह पूरी जिंदगी अपने आप को कोसता रहता है।
0 Comment
self employed | Posted on
0 Comment
| Posted on
ज़ब मै कॉलेज मे 1 ईयर मे थी, तब मै और मेरी सहेली प्रिया साथ ही कॉलेज आते -जाते थे। कुछ लडके खडे होकर हम दोनों को देखकर बतमीजी करते सीटी बजाते, गंदे -गंदे कमैंट्स करते थे। मुझे उन लोगो पर बहुत ही गुस्सा आता था, और एक दिन मैंने उन लड़को को रास्ते मे जाते समय जोरदार थप्पड़ मार दिया। फिर उस लडके ने धमकी देते हुए कहा इस थप्पड़ का बदला जरूर लूँगा, और फिर एक दिन मै कॉलेज नहीं गयी तो मेरी सहेली प्रिया उसी रास्ते से अकेले पैदल जा रही थी और वही लड़को ने प्रिया का अपहरण करके उसका बलत्कार कर दिया। ज़ब यह खबर मिडिया न्यूज़ रिपोर्ट मे चारों तरफ फ़ैल गयी तो मुझे इस घटना की खबर सुनने के बाद बहुत गुस्सा आया और मैंने उन लड़को के खिलाफ पुलिस स्टेशन मे जाकर शिकायत दर्ज करवायी, मेरे जीवन मे मेरे साथ पहली बार सबसे बड़ी घटना घटित हुयी थी, जिसको मै आज भी याद करती हूँ तो बहुत गुस्सा आता है।
0 Comment