कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में भारत के सीरपीएफ के ४४ जवान शहीद हो चुके है और न सिर्फ पुरे देश में, पर समूचे विश्व में इसके प्रत्याघात देखने को मिले है। भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है क्यों की पाकिस्तान इन आतंकवादीयो और उन के आकाओ को पनाह देता है। दूसरी और पाकिस्तान यह बता रहा है की वो भी आतंकवाद का शिकार है और पिछले पंद्रह साल से वो इस के खिलाफ मुहीम चला रहा है।
सौजन्य: इंडियन एक्सप्रेस
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने एक बयान में कहा है की भारत उसे गलत तरीके से ऐसे हमलो के लिए जिम्मेदार मानता है और इस से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं है। इमरान खान का यह बयान न सिर्फ उनका डर पर हताशा भी बयान करता है। उन्होंने भारत से साबुत मांगे है की अगर पाकिस्तान इस हमले में कहीं पर शामिल है तो भारत को सबुत देना चाहिए।
क्या वो नहीं जानते की इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-महंमद ने ली है और उस का मुखिया पाकिस्तान में ही घूम रहा है। यह बात ही इतना बताने के लिए काफी है की इस पुरे घटनाक्रम में पाकिस्तान साफ़ तौर पर इन्वॉल्व है और अपना दामन बचाने के लिए वो हमेशा की तरह सबुत मांगता है। यहाँ पर याद करना जरूरी है की इस से पहले उरी और मुंबई हमले में पाकिस्तान को सारे सबुत देने के बावजूद उस ने कोई एक्शन नहीं लिया और अब इमरान खान नये पाकिस्तान का गाना गा रहे है। शायद उन्हें डर है की भारत इस के खिलाफ मिलिट्री एक्शन लेगा और इसी लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री बौखला गए है।