लैंप किस तरह हमारे कमरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment


लैंप किस तरह हमारे कमरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं?


3
0




Lifestyle Expert | Posted on


किसी भी कमरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का माद्दा रखते हैं लैंप्स और लाइट्स। लेकिन इन्हें खरीदने से पहले कमरे के डेकोर को ध्यान में रखना चाहिए। इसलिए लैंप का मकसद स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के साथ ही मेहमानों को सहज और आराम महसूस कराना है।


हमारे यहां के लिविंग रूम की परंपराओं के साथ बिल्कुल मैच करते हैं क्लासिक और कंटेंपररी सीलिंग लाइट्स। बड़े साइज के कमरे में एलीट डेकोरेशन के साथ ये बेहद सूट करते हैं और कमरे को रिच फील देते हैं। इन दिनों स्टैंडिंग फ्लोर लैंप का चलन भी है, जो किसी भी कमरे को आकर्षक लुक दे सकते हैं।

छोटे कमरों मसलन, बेडरूम के लिए टॉर्चेयेर लैंप सूट करते हैं, क्योंकि ये कोनों में आसानी से फिट हो जाते हैं। लंबा टॉर्चेयर लैंप को कमरे को ऊंचाई का अहसास भी देता है। कई रंगों में उपलब्ध टॉर्चेयर लैंप रीडिंग एरिया में टास्क लाइट के तौर पर भी काम करते हैं। यही नहीं, बल्कि कमरे के कोने से पूरे कमरे में डिफ्यूज्ड लाइटिंग का इफेक्ट देते हैं।

कुछ लोग कमरे का इस्तेमाल वर्क एरिया के तौर पर भी करते हैं। यहां टेबल लैंप रखा जा सकता है। चाहें तो टेबल लैंप को आरामकुर्सी या सोफा के किनारे रखें।

फ्रीस्टैंडिंग फ्लोर लैंप या फ्लोर लैंप वैसे ही खरीदने चाहिए, जो कमरे के कोने या दीवार पर खूबसूरती ले आएं।
चाहें तो काउच या सिटिंग एरिया को हाईलाइट करने के लिए जनरल लाइटिंग के साथ टॉर्चेयर लैंप के साथ रीडिंग लैंप का प्रयोग कर सकते हैं।

Letsdiskuss


1
0

Occupation | Posted on


आज कल मर्केट मे कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के लैम्प मिल जाते है, जैसे कि बिल्ट इन लैम्प कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा लैम्प है।


इसके अलावा बैलून स्टाइलस लैम्प बच्चो के कमरे की खूबसूरती बढ़ाने मे काफ़ी मददगार है,बैलून स्टाइलस लैम्प की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस लैम्प क़ो कमरे मे लगाने मे जगह कम लगती है छोटी सी जगह मे बैलून स्टाइलस लैम्प क़ो लगा सकते है, यह लैम्प दिखने मे बैलून की तरह दिखाई देता है।Letsdiskuss


1
0