B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment
Lifestyle Expert | Posted on
गर्मियों में घर के अंदर एसी या कूलर न होतो गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। बहर की लू घर के अंदर आती हुई महसूस होती है। इस गर्मी को हम अपने घर से रफूचक्कर कर सकते हैं, बस जरूरत है घर को खास तरह से फर्निश करने की। हम अपने घर में छोटे बदलाव करके घर को ठंडा- ठंडा कूल- कूल बना सकते हैं। घर में सामान ज्यादा हो तो गर्मी कुछ ज्यादा ही लगती है।
दिवाली तो अभी बहुत दूर है। क्यों न अभी भी घर से फालतू सामानों को हटा दें। नजर दौड़ाइए आैर देखिए कि इस्तेमाल न आने वाले फर्नीचर, गमले, फूदान, अखबार, मैगजीन क्यों फैले हुए हैं ? इन्हें घर से बाहर कीजिए आैर अधिक हवा के लिए जगह बनाइए।
गर्मियों के दिन में खाली जगह में ठंडक रहती है। खिड़कियों पर भारी पर्दे लगे हैं तो उन्हें हटाकर हल्के कॉटन के पर्दे लगा लें। पतले फैब्रिक वाले खूबसूरत पर्दों को खिड़की- दरवाजे पर लगाइए। पीला, नीला, हरा, गुलाबी, संतरी जैसे रंगों वाले पर्दे घर में पॉजिटिव मूड भी लाते हैं आैर घर को खूबसूरत भी बनाते हैं। कारपेट की जगह पर पतले आैर छोटे रग बिछा लें।
अपने घर में पर्दों की तरह चादरें आैर कुशन के कवर भी हल्के रंगों में लगाएं। फूल- पत्तियों के प्रिंट की चादरें आैर तकिए- कुशन के कवर लगाकर आपको प्रकृति के करीब महसूस होगा आैर ठंहक का अहसास भी। बालकनी आैर टेरेस के दरवाजे खुले छोड़ दें। दोपहर के समय पर्दे लगा दिया करें। हरे- भरे पौधों के गमले घर के अंदर लाकर रखें। चाहें तो कुछ फूल आैर पत्तियों को फ्लोटिंग बाउल में रख दें।
0 Comment
Occupation | Posted on
यदि आपके घर मे ACनहीं है तो घर क़ो ठंडा रखने के लिएघर की छत पर शाम के बाद ठंडा पानी डालें तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की जगह ठंडी हवा आएगी, क्योंकि दिनभर धूप की तपिश के कारण छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर गर्म हवा आने लगती है।
घरों को मॉडर्न लुक देने के पीओपी का इस्तेमाल अधिक किया जाता है पीओसी घर को ठंडा रखने मे मदद करता है।
0 Comment
| Posted on
यदि आपके घर मे एसी नहीं है तो आप आपने घर क़ो ठंडा रखने के लिए बर्फ के टुकड़ो का इस्तेमाल कर सकती है। सबसे पहले आप बर्फ के टुकड़ो क़ो आपने रूम मे फैन के नीचे रख दे,जैसे ही फैन की हवा बर्फ से होकर गुजरेगी वही ठंडी हवा पुरे रूम मे फ़ैल जाएगी और आपका रूम ठंडा हो जाएगा, लेकिन इस बात का ख्याल रखे कि जैसे ही आपका रूम ठंडाने लगे तो आपने रूम के खिड़की, दरवाज़े बंद कर दे ताकि ठंडी हवा खिड़की के बाहर न निकले।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि गर्मी आते ही लाइट की परेशानी शुरू हो जाती है यदि घर में ऐसी ना हो तो किस तरह से घर को ठंडा रखा जा सकता है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे यदि घर में एसी नहीं है पंख और कुलर है तब भी हम घर को ठंड रख सकते हैं। जब आप घर का कूलर पंखा चालू करते हैं तो उसके साथ ही खिड़की दरवाजे भी खोल दें और किचन में लगा एग्जॉस्ट फैन को भी ऑन कर दें। क्योंकि एग्जॉस्ट फैन का काम अंदर की गर्म हवा को बाहर ले जाना और बाहर की ठंडी हवा को अंदर लाना होता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि खिड़की ही में जाली लगी हो नहीं तो घर के अंदर कीड़े मकोड़े भी आ सकते हैं। इस तरह से भी आप घर को बिना एसी के ठंड रख सकते हैं।
0 Comment