Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

ashutosh singh

teacher | Posted on | Education


हम किताबों को अपना सबसे अच्छा दोस्त कैसे बना सकते हैं?


4
0




Occupation | Posted on


यदि आप अपने जीवन मे किसी को दोस्त बनाना ही चाहते है तो आप किताबों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बना कर देखिये किताबें आपकी सबसे करीब दोस्त साबित हो सकती है। क्योंकि आप अपने जीवन मे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिये अपने दिल की हर एक बात शेयर करने लाने एक दोस्त ढूंढ़ते है वो दोस्त अपनी किताबों को बनाकर तो देखिये क्योंकि किताबें ऐसी दोस्त होती है, जो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती है। आप चाहे तो उनसे जो सवाल पूछेंगे वह आपकी दोस्त बन कर आपके सारे सवालों का जवाब सही से देगी। क्योंकि किताबों पर किया गया खर्चा कभी व्यर्थ नहीं जाता है किताबें अक्सर दोस्त बनकर सफलता हासिल करवाने मे इनका परोपकार होता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- जीवन में किताबों का क्या अर्थ है?


3
0

| Posted on


किताब को सबसे अच्छा दोस्त बनाने का सिर्फ यही तरीका है हम जितना ही किताब को पड़ेंगे जितनी भी पढ़ाई करेंगे हमें उस किताब से उतना ही लगाओ होगा और भी हमें आगे के लिए कुछ ना कुछ सीख ही मिले गा। किताब ही मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होती है इसमें दोस्ती करने वाला कभी नहीं अकेला रहता है यह एक शिक्षा की सीढ़ी है ये किताब हम सबको दोस्त बना ही लेनी चाहिए क्योंकि यह हमें सीख ही देगी और कुछ नया सीख देगी ये किताबें ही है कि जो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती है यह हमें हमारा भविष्य बना ही देती है.।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


जिस प्रकार एक अच्छे दोस्त की हमारे जीवन में जरूरत होती है इस प्रकार किताबों को हम एक अच्छा दोस्त बन सकते हैं क्योंकि यदि एक अच्छा दोस्त हमें धोखा दे सकता है लेकिन एक किताब हमें धोखा नहीं दे सकती है किताबों से दोस्ती करना हमारे जीवन को हमेशा आगे बढ़ाने की ही प्रेरणा मिलती है इसलिए हमें हमेशा किताबों से दोस्ती करनी चाहिए क्योंकि इन्हीं पर हमारा भविष्य टिका हुआ है किताबों का अध्ययन करके ही हम अपनी भविष्य को उज्जवल की ओर ले जा सकते हैं यदि हम किताबों का अध्ययन नहीं करेंगे तो हमारे जीवन का कोई आधार नहीं है।

Letsdiskuss


2
0