केके सिंगर की मौत कैसे हुयी? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Setu Kushwaha

Occupation | Posted on | others


केके सिंगर की मौत कैसे हुयी?


16
0




Occupation | Posted on


हेलो दोस्तों आज हम आपको KK Singer के डेथ
के बारे में बातएंगे कि आखिर इनकी मृत्यु हुई कैसे?सबसे पहले हम आप को बता दे कि KK Singer का पूरा नाम क्या है?KK Singer का पूरा नाम कृष्णपाल कुन्नथ था ।


KK Singer की आयु 53 वर्ष की थी। बॉलीवुड के मशहूर KK Singerकी डेथ 31 मई दिन मंगलवार की रात को दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गई। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक काँसर्ट नजरुल मंच मे गाना की प्रस्तुति कर रहे थे वहा करीब 2000से 2500 लोगो की बैठने की अनुमति दी जाती है लेकिन बताया जा रहा है कि वहां करीब 5000 दर्शक मौजूद थे। आडिटोरियम के अंदर kk singer को सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ हो रही थी। और बताया जा रहा है की भीड़ को काबू में करने के लिए बाउसंर्स ने वहां फोम स्प्रे का इस्तेमाल किया था और वहा एसी भी ठीक से नहीं चल रही थी और लाइट इतनी ज्यादा थी की लाइट की वजह से गर्मी और ज्यादा बढ़ रही थी और उनके शरीर से काफी ज्यादा पसीना आ रहा था। घबराहट काफी ज्यादा हो रहा थी । कांन्सर्ट के समय इनकी तबियत खराब हो गई थी, KK Singer बार-बार अपने साथियों को तबीयत खराब होने की सूचना देते रहे लेकिन जब kk singer की ज्यादा तबीयत खराब हो गई तो उन्हें वहां से तुरंत मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ले जाते ले जाते डॉक्टरों के द्वारा kk singer को मृत्यु घोषित कर दिया।

Letsdiskuss


8
0

Picture of the author