blogger | Posted on | Food-Cooking
वेट मिल विधि का उपयोग करना
0 Comment
| Posted on
नारियल का तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कच्चा नारियल ले और कच्चा नारियल को तोड़कर उसका नारियल निकाल ले। उसके बाद नारियल के छोटे -छोटे टुकड़े काटकर मिक्सर जार मे डालकर और मिक्सर मे 1-2गिलास पानी डालकर मिक्सर चलाकर नारियल को पीसकर पेस्ट जैसा बना ले। पिसी हुयी नारियल को कपड़े या छन्नी मे रखकर छानने पर दूध निकलेगा और नारियल के दूध को किसी बर्तन मे रखकर फ्रिज मे 12घंटे के लिए रख दे।उसके बाद नारियल के दूध के ऊपर मोटी मलाई जम जाएगी तो आप उस मलाई को किसी बर्तन निकालकर मिडिया आंच मे गैस मे पकाये।ज़ब मलाई हल्की पकने लगेगी तो ब्राउन हो जाएगी और मलाई मे से तेल निकलने लगे तो, किसी बर्तन या डिब्बे मे तेल को छानकर रख ले। इस तरह से नारियल का तेल बन जाता है, आप चाहे तो नारियल तेल सर्दियों के मौसम मे बॉडी लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comment
| Posted on
आप नारियल का तेल बनाना चाहते हैं और आपको विधि मालूम नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको बताएंगे कि नारियल के तेल घर पर कैसे बना सकते हैं।
घर पर नारियल का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कच्चा नारियल लेना है फिर उस नारियल को तोड़कर उसका नारियल निकाल लेना है फिर नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े काट लेना है और उसे मिक्सर में डालकर पीस लेना है अब पिसी हुई नारियल को किसी कपड़े या छानी में रखकर उसका रस निचोड़ लेना है आप देखेंगे कि उसमें दूध की तरह सफेद रंग का रस निकलेगा उसे एक कटोरी में फ्रिज में भरकर रख देना है और 12 घंटे के लिए रखे रहने देना है। अब आप देखेंगे कि उसमें एक मोटी मलाई की परत जम गई होगी। अब इस मलाई को किसी बर्तन में निकाल कर धीमी आंच में पकने दे और जब तक इसका रंग कथा ना हो जाए। तब तक इसे आज में पकाने दे और फिर इसमें तेल निकलना शुरू हो जाएगा। तब आप इस तेल को किसी डब्बे में छान कर रखना इस तरह आपके नारियल का तेल बनकर तैयार हो जाता है।
0 Comment
| Posted on
आपने देखा होगा की बहुत से लोग नारियल यानी कि कोकोनट का तेल बाजार से खरीद कर लाते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं। जो की पूरी तरह से शुद्ध नहीं होता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर शुद्ध नारियल का तेल कैसे बना सकते हैं। घर पर नारियल का तेल बनाना बहुत ही आसान होता है चलिए पूरी विधि के साथ जानते हैं।
नारियल तेल बनाने की विधि:-
नारियल का तेल बनाने के लिए आपको नारियल को कद्दूकस कर लेना है, या फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में डालकर पीस ले,इसके बाद इसे एक कपड़े में डालकर इसका रस निकाल लेना है। आपको उसमें दूध किस तरह सफेद रस निकलते हुए दिखाई देगा, अब इस रस को एक कटोरी में निकाल कर फ्रिज में 12 घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने से कटोरी के ऊपर मलाई की परत जम जाती है। अब इस मलाई को किसी बर्तन में निकाल कर गैस की धीमी आंच मे पकने के लिए रख दें। और आप देखेंगे कि कुछ देर बाद इसमें तेल निकालना शुरू हो जाएगा। इस प्रकार नारियल के तेल निकालने की विधि बहुत ही आसान होती है।
0 Comment