Occupation | Posted on
अमीर लोगो की तुलना मे गरीब लोग ज्यादा इसलिए खुश होते है, क्योंकि गरीब लोगो को रोज कमाना और रोज खाना वह इतने मे ही खुश रहते है। और वही अमीर लोगो को बहुत सी चीजों टेंनशन रहती है कि क्योंकि उनके पास पैसा बहुत होता है, लेकिन टेंनशन भी बहुत होती है क्योंकि अमीर लोग सुकून नीद कभी नहीं सोते है उनको रात सोते समय इस बात भय बना रहता है कही उनके घर कोई चोरी ना कर ले जाये वरना वर्षो की कमाई, पैसे, गहने सब चोरी चला जाएगा यही टेंनशन मे अमीर लोग सुकून की नीद नहीं ले पाते है, और वही गरीब लोगो रोज कमाते खाते है उनके पास गहने, पैसे रखने और चोरी होने का कोई टेंनशन नहीं रहता है इसलिए वह सुकून से सोते है और हमेशा खुश रहते है।
0 Comment
Marketing Manager | Posted on
0 Comment