Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Setu Kushwaha

Occupation | Posted on | Health-beauty


पत्थरचट्टा से पथरी कैसे निकलती है?


31
0




| Posted on


पथरी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है लेकिन इसका मुख्य कारण यह है कि जब हमारा खान -पान बिगड़ जाने की वजह से मूत्र गाढ़ा हो जाता है तो पेट मे या फिर मूत्र मार्ग मे पथरी बनना चालू हो जाती है और यह गाढ़े पेशाब होने के कारण उसके कण धीरे -धीरे जमा होने लगते हैं और कुछ दिनों में वह पथरी का रूप ले लेता है, यह मूत्र मार्ग में रुकावट डालने लगता हैं, तो इसका मतलब यह होता है कि पेशाब करने पर दर्द महसूस होने लगता है तब रोगी को इसका एहसास होता है कि मूत्र मार्ग मे पथरी हो गयी है।

रोगी पथरी को खत्म करने के लिए डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर द्वारा लिखी अंग्रेजी दवाईयां खाता है जिससे उसकी पथरी जड़ से खत्म होने मे थोड़ा समय लग जाता है। ऐसे मे हम आपको पथरी ठीक करने के लिए देशी नुस्खा बातएंगे -

आप मे से कुछ ऐसे लोग होंगे जो पत्थरचट्टा पौधे के बारे मे जानते भी होंगे और कुछ लोग पत्थरचट्टा पौधे के बारे मे नहीं भी जानते होंगे तो चलिए हम आपको बताते है, दरअसल मे पत्थरचट्टा पौधे पहाड़ी इलाके मे पाये जाते है, इस पेड़ की पत्तीयों का उपयोग पथरी निकालने मे किया जाता है। सबसे पहले पत्थरचट्टा पौधे की 5-6पत्तियों को पीसकर जूस की तरह बनाकर 1-2महीने तक पिने से मूत्र मार्ग और पेट की पथरी ग़लकर मूत्र मार्ग से बाहर निकल जाती है।Letsdiskuss

 

 


14
0

| Posted on


पत्थरचट्टा से पथरी को निकाला जा सकता है। यदि आप इसका सही से सेवन करते हैं तो।

  • शरीर से पथरी के टुकड़े को बाहर निकालने के लिए आप पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन कर सकते हैं इसके लिए 5 से 10 पत्ते ले लीजिए फिर इसे पानी में उबालकर इसका काढ़ा बना लीजिए फिर इसे छान कर पी लीजिए इसका आपको सेवन रोजाना करना होगा इसके सेवन से पथरी के टुकड़े को बाहर निकाला जा सकता है।
  • शरीर से पथरी को बाहर निकालने के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का जूस पीना चाहिए 10 से 15 पत्ते को लेकर उसे ग्राइंडर में पीस ले फिर इसका जूस निकाल कर पी ले इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए आप शहद भी डाल सकते हैं इसका सेवन आपको सुबह और शाम रोजाना करना होगा इसके सेवन से पथरी को बाहर निकाला जा सकता है।

Letsdiskuss


14
0

| Posted on


दोस्तों आप सभी ने पत्थरचट्टा का नाम तो सुना ही होगा पत्थरचट्टा एक प्रकार की औषधि होती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि पत्थरचट्टा पथरी को ठीक करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है लेकिन हम इसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं,दोस्तों यदि किसी व्यक्ति को पथरी हो जाती है तो इसके लिए पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करना चाहिए चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं इसके लिए आपको पत्थरचट्टा की पेट को गुनगुने पानी के साथ सेवन करना है यदि आप इसका सेवन रोजाना करते हैं तो इससे आपकी पथरी की समस्या काफी हद तक काम की जा सकती है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि इसे हम जड़ से खत्म कर सकते हैं।

Letsdiskuss


14
0

| Posted on


दोस्तों वर्तमान समय के खान-पान के चलते लोगों को पथरी की समस्या हो रही है कैल्शियम ऑक्जलेट और क्षारकणों के आपस में मिलने से मूत्र मार्ग की जगह में एक कठोर पदार्थ बनने लगता है जिसे हम पथरी के नाम से जानते हैं समय रहते ही यदि पथरी का इलाज नहीं किया गया तो यह एकदम गंभीर बीमारी बन सकती है और फिर पथरी को ठीक करने के लिए ऑपरेशन तक की नौबत आ सकती है।

लेकिन पथरी को नेचुरल तरीके से भी ठीक किया जा सकता है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पत्थरचट्टा का उपयोग करके पथरी को बाहर निकाला जा सकता है उसके लिए आपको पत्थरचट्टा की दो पत्तियां लेना है फिर उन पत्तियों को साफ करके गुनगुने पानी के साथ चबाना है और ऐसा आपको कुछ दिनों तक रोजाना करना होगा ऐसा करने से थोड़े ही दिनों में पथरी आपके शरीर के बाहर निकल जाएगी।

Letsdiskuss


14
0

| Posted on


आप सोच रहे होंगे कि पत्थरचट्टा से कैसे पथरी को ठीक किया जा सकता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पत्थरचट्टा पथरी के लिए एक रामबाण औषधि की तरह काम करती है। पत्थरचट्टा को आयुर्वेद मे कई सारे रोगों को ठीक करने के लिए बताया गया है लेकिन आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि आप पत्थरचट्टा का इस्तेमाल करके पथरी को कैसे ठीक कर सकते हैं

अगर आपको पथरी है, तो आप पत्थरचट्टा के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पत्थरचट्टा के 2 पत्तियां लें। इन पत्तों को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ इन पत्तों को चबाकर खा लें। कुछ दिनों तक रोजाना पत्थरचट्टा के पत्ते चबाने से पथरी को शरीर से बाहर निकालने में मदद मिल सकती है।

आप पत्थरचट्टा की पत्तियों को पीसकर इसका जूस बना और फिर इसका सेवन कुछ दिनों तक लगातार करें यदि आपके शरीर में पथरी होगी तो वह मूत्राशय के साथ बाहर निकल जाएगी।

Letsdiskuss


13
0