नमक कैसे बनता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | others


नमक कैसे बनता है ?


6
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


नमक एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना खाने का स्वाद अधूरा नहीं फीका हो जाता है | इतना ही नहीं बल्कि अगर इसकी मात्रा ज्यादा हो जाये तो तब भी यह नुक्सान देह है और अगर कम हो जाये तब भी यह नुक्सान देह है | साधारण शब्दों में कहा जये तो अगर नमक की मात्रा थोड़ी भी ज्यादा होते ही स्वाद बिगड़ भी जाता है। बहुत ही कम मात्रा में उपयोग होने के बावजूद नमक खाने में अपना विशेष महत्व बनाये रखता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो नमक किसी कंपनी की पैकिंग में आपके घर आता है वो असल में कहाँ और कैसे बनता है?

Letsdiskuss (courtesy-sailehar)

नमक बनने की प्रक्रिया में सबसे बड़ा हाथ समुद्र का होता है क्योंकि भारत में बनने वाले नमक का लगभग 70% समुद्री जल से आता है। इसके अलावा भारत में कुल नमक का 28% भूमिगत समुद्री पानी से और बाकी 2% झीलों के पानी और नमक की चट्टानों से बनता है। नमक से जुड़ी अचंभित करने वाली बात ये है कि भारत में जितने भी नमक का उत्पादन होता है, उसका केवल 35% ही खाने में इस्तेमाल होता है।
(courtesy-myupchar)
नमक बनाने के लिए नमक की ज्यादा मात्रा समुद्र के पानी को सुखाकर तैयार की जाती है। इसके लिए समुद्र के किनारे जमीन पर क्यारियां बना दी जाती हैं और उनमें समुद्र का पानी भर दिया जाता है। क्यारियों में भरे समुद्र के पानी को धूप में सुखाया जाता है। ऐसा करने से सारा पानी वाष्पित हो जाता है और क्यारियों में पानी सूखने के बाद केवल नमक ही बचता है। इस नमक को जमा कर लिया जाता है और फिर इसकी सफाई की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही स्वच्छ और शुद्ध नमक हमारे घरों तक पहुंच पाता है |

और पढ़े- ज्यादा नमक वाली चीज़ों से बच्चों को क्या नुक्सान हो सकता है ?


3
0

| Posted on


दोस्तों नमक हर घर में उपयोग किया जाता है बिना नमक के सब्जी नहीं बनाई जा सकती है इस पोस्ट में हम बताएंगे कि नमक कैसे बनता है। जब बहुत सी नदियां जमीन से होकर गुजरती है तो यह अपने साथ मिनरल्स को लेकर समुद्र में गिरती हैं इसीलिए समुद्र में बहुत अधिक मात्रा में मिनरल्स पाया जाता है इसीलिए समुद्र का पानी खारा होता है नमक वास्तव में मिनरल्स होते हैं नमक को बनाने के लिए समुद्र के किनारे क्यारियां बना दी जाती हैं जिसमें समुद्र के पानी को इकट्ठा किया जाता है और फिर समुद्र के पानी को भाप बनाकर उड़ा दिया जाता है। और बचा हुआ मटेरियल नमक होता है।

Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


नमक बनाने के लिए समुद्र के किनारे पर खारा पानी भरा होता है वहाँ पर कुछ क्यारियां बना दी जाती हैं,जिसमे समुद्र के पानी को इकट्ठा करके समुद्र के पानी को भाप बनाकर उड़ा दिया जाता है, और जो बचा हुआ जो पदार्थ बचता है, वह नमक ही बचता है इसके बाद में नामक क़ो रिफाइन करके फ्रेश नामक बनाया जाता है और फिर इस नामक क़ो पैकट मे पैक करके मार्केट मे लाकर बेच दिया जाता है।

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


चलिए जानते हैं कि घर में यूज होने वाले नमक को कैसे बनाया जाता है। क्योंकि नमक के बिना कोई भी दाल, सब्जी अच्छी नहीं लगती हैं।इसके लिए सबसे पहले समुद्र के पानी को उथले गड्ढों में स्टोर किया जाता है इसके बाद इसको वाष्पीकृत होने के लिए छोड़ दिया जाता है। सफेद नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड होता है । जिसकाा निर्माण सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड के बीच अभिक्रिया द्वारा संपन्न होता है। Letsdiskuss


2
0

| Posted on


नमक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है यदि आज नामक नहीं होता तो हमें खाने के स्वाद के बारे में पता ही नहीं चलता यदि खाने में नमक की मात्रा अधिक हो जाती है तो इससे खाने का स्वाद बिगड़ जाता है और यदि खाने में नमक की मात्रा कम हो जाती है तो इसे खाने का स्वाद बिगड़ जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर नमक बनकर कहां से आता होगा नहीं जानते होंगे तो चलिए हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं। नमक को तैयार करने में सबसे बड़ा योगदान समुद्र का है इसके लिए समुद्र के पानी को उथले गड्ढों में इकट्ठा किया जाता है इसके बाद इसे वाष्पीकरण करने के लिए छोड़ दिया जाता है जो की भाप बनकर उड़ जाता है और बचा हुआ पदार्थ नमक बन जाता है बाद में जिसे शुद्ध करके लोगों को बेच दिया जाता है।Letsdiskuss


1
0