Marketing Manager | Posted on | others
इरशाद कामिल बॉलीवुड का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपने करियर में कड़ी मेहनत के बाद खुद को बॉलीवुड में एक नामचीन गीतकार के रूप में उतारा हैं| जिन्होंने खुद को अपने काम से सभी के दिल में उतारा हैं| इरशाद कामिल ना केवल एक बेहतरीन गीतकार हैं, बल्कि सिनेमा जगत में उन्होंने कामयाबी का एक अच्छा मुकाम हासिल किया| इरशाद कामिल की खासियत रही हैं की उन्होंने हमेशा ही अपने गीतों में अपने संघर्षो की खानी को बया किया हैं|
हाल ही इरशाद कामिल की एक नयी किताब 'काली औरत का ख्वाब' किताब को लांच किया गया जिस पर इरशाद ने कहा की "मैं अक्सर अपने गानों में जो लिखता हूं और जो मैसेज लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं वो उन तक पहुंच रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं, ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि हमारी पारम्परिक भाषा और यहां के साहित्य की एहमियत कम हुई है वरना मेरे गानों को इस तरह का रिस्पोंस नहीं मिलता| इतना ही नहीं इरशाद कामिल ने 'रॉकस्टार' 'तमाशा', 'जब हैरी मेट सेजल' और जीरो जैसी फिल्मों के लिए गानें कंपोज किये हैं| आपको बता दे की इरशाद कामिल ने अपने करियर के शुरुआत में टेलीविजन शो के टाइटल ट्रैक लिखते थे|कामिल ने हिंदी सिनेमा में एंट्री फिल्म चमेली से की थी |
0 Comment