Marketing Manager | Posted on
जैसा की आप सब जानते है भारत में लगभग सभी स्टेट में lockdown हो गया है और करफू सा माहौल है तो ऐसे में अगर आप मेरी तरह वर्क फ्रॉम होम नहीं कर रहे तो आपके पास बहुत टाइम है और आप को उसका सही उपयोग करना चाहिए।
(इमेज -गूगल)
क्या कर सकते है इस टाइम वैसे बहुत कुछ है पर मैं कुछ लिख रहा हूँ जो आप आसनी से कर सकते है :-
1 डांस करें। यदि आप ऐसी जगह पर हैं जहाँ आप नृत्य नहीं कर सकते हैं, तो अपने पसंदीदा गीत के लिए अपने मन के अंदर नृत्य करें।
2 अपनी पसंदीदा फिल्मों को पुनर्गठित करें।
3 किताबें पढ़िए
4 अपना घर साफ़ करे
5 गेम खेले
6 अपनी पत्नी के साथ खाना बनाने में हेल्प करे और नए नए रेसिपीज बनाये
7 आप कुछ नया भी सीख सकते है जैसे ढोल बजाना या कोई और यन्त्र।
ये मैंने आपको कुछ चीज़े बताई है इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो आप कर सकते है जैसे ऑनलाइन साइट्स पर जाकर अपनी विचार लिखना आदि ।
0 Comment
Occupation | Posted on
कोराना महामारी के टाइम पर लॉक डाउन लग जाने पर घर पर सभी लोग रहते है तो सोचते रहते है कि ऐसा क्या करे जिससे टाइम पास हो,तो ऐसे मे घर पर टाइमपास करने का एक ही तरीका है क़ी अपने माता -पिता के साथ अधिक से अधिक समय बिताये जिससे आपका टाइमपास भीं होगा और आपके माँ बाप को भीं अच्छा लगेगा। इसके अलावा अपनी बीवी का किचेन मे हेल्प कर ले ताकि बीवी भीं खुश हो जाये उसे भीं लगे मेरे पतिदेव मेरी मदद करते है और साथ ही बीवी के साथ समय बिताने का मौका मिल जायेगा।
0 Comment
| Posted on
इस बात को तो सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस का टाइम चल रहा है ऐसे में लोगों का टाइम पास नहीं हो रहा है तो हम आपको बताते हैं कि आप घर पर रहकर अपना टाइम पास कैसे कर सकते हैं।
कोरोना का समय चल रहा है ऐसे में आप जिम नहीं जा सकते हैं तो कोई बात नहीं आप घर पर रहकर भी एक्सरसाइज कर सकते हैं जिससे आपका शरीर एक्टिव तो रहेगा ही साथ में आपका टाइम पास हो जाएगा।
घर पर टाइम पास करने के लिए आप तरह-तरह की किताबें मैगजींस स्टोरी बुक, जनरल नॉलेज की किताबें पढ़ सकते हैं इससे आपका नॉलेज भी बढ़ेगा साथ में आपका टाइम पास भी हो जाएगा ।
0 Comment