बिना नहाये आप कितने दिनों तक रह सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sonam Singh

| Posted on | Health-beauty


बिना नहाये आप कितने दिनों तक रह सकते हैं?


22
0




| Posted on


हम सभी क़ो रोजाना नहाना चाहिए क्योंकि रोजाना नहाने से हम ताजगी महसूस करते है,रोजाना नहाना अच्छी आदत होती है। लेकिन यहां पर एक अलग बात हो जाती है बिना नहाये रहना सबकी अलग -अलग आदत होती है क्योंकि कुछ लोग ठंड के मौसम मे बिना नहाये एक महीने भर रह सकते है। वही कुछ लोग रोज नहाते है।

ठंड के मौसम मे तो मै बिना नहाये 2-5दिन तक रह सकती हूँ, क्योंकि ठंड से मुझे एलर्जी है इसलिए मै ठंड से खुद का बचाव करने के लिए कम नहाती हूँ। ठंड के मौसम मे मै रोज नहाती हूँ तो मुझे शीत लग जाती है जिसके कारण मेरे पुरे शरीर मे सूजन आ जाती है और सर्दी, जुकाम हो जाती है इसलिए मै ठंड के मौसम मे कम नहाना पसंद करती हूँ। कई बार ठंड के मौसम मुझे वायरल फीवर हुआ है

गर्मी के मौसम जैसे ही शुरू होता है, मै गर्मी के मौसम मे एक दिन मे 2 बार नहा लेती हूँ, क्योंकि गर्मी मे मेरे शरीर से पसीना बहुत आता है। जिसके कारण पूरा शरीर चिपचिपता सा हो जाता है, जिस वजह से शरीर मे बहुत से कीटाणु हो जाते है, और कई बीमारियां हो सकती है इसलिए गर्मी के मौसम मे मुझे ही नहीं बल्कि सभी लोगो क़ो एक दिन मे 2-3बार जरूर नहाना चाहिए।

वही ठंड के मौसम मे 1-2साल के बच्चे बिना नहाये एक सप्ताह मे 1 दिन तक रह सकते है, क्योंकि बच्चों की स्कीन काफ़ी सोफ्ट होती है। जिस वजह से बच्चों क़ो ज्यादा नहलना भी सही नहीं है क्योंकि उनकी सोफ्ट स्क्रीन मे रोज नहाने से रुखापन आ जाता है जिसके कारण बच्चों की स्क्रीन रूखी, सूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए बच्चे,1सप्ताह मे 1बार नहाते है तो उन्हें रोज नहाने के लिए उनके साथ जबरजस्ती न करे, उनके मन के मुताबिक नहाने दे।

Letsdiskuss


10
0

Picture of the author