Working with Maruti Suzuki | Posted on | Sports
Content Writer | Posted on
नमस्कार धर्म दास जी , अभी हुएदक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज़ मे भारतीय टीम ने अपना लक्ष्य साबित कर दिया है के आने वाले मैच मे वो क्या करेंगे | भारतीय खिलाड़ियों के इस उत्साह और खेल के जज़्बे ने भारत को यकीन करवाया है की विश्व कप में भी उनको ऐसे ही खेलना है | भारतीय टीम को विश्व कप से पहले 63 मैच खेलना है |
भारतीय क्रिकेट टीम के अगले एक साल का तय कार्यक्रम सामने आ गया है | अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले से पहले भारतीय टीम कुल 63 मुकाबले खेलेगी जिसमें 30 वनडे मुकाबले होंगे जबकि अगले एक साल में 12 टेस्ट और 21 टी20 मुकाबले खेले जाएगें | भारत का मौजूदा सीजन (2017-18) श्रीलंका में निधास टी 20 ट्राई सीरीज (बांग्लादेश तीसरी टीम होगी) के साथ खत्म होगा | आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कैलेंडर अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग के साथ शुरू होता है | जबकि राष्ट्रीय टीम अपना अभियान जून में अफगानिस्तान के साथ बेंगलुरू में ऐतिहासिक टेस्ट मैच के साथ करेगी | जिसके बाद वो आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी |
आयरलैंड के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के ढाई महीने के अहम दौरे पर होगी | जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे का अंत सितंबर के शुरू में खत्म होगा | इस दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी |
भारत को इसके बाद एशिया कप (इस बार 50 ओवर के मैच होंगे) खेलना है लेकिन अभी तक इसके लिए स्थान और तारीखों का एलान नहीं हुआ है. इस सीरीज में करीब नौ वनडे मैच होंगे | इस बार भारत का होम सीजन काफी छोटा होने वाला है जिसमें वेस्टइंडीज की टीम अक्तूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आएगी |
वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां वह उसके खिलाफ चार टेस्ट, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी |
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का नीतिगत फैसला लिया है क्योंकि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े तीन बजे टेस्ट मैच खेलना दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए व्यवसायिक तौर पर व्यवहारिक नहीं है | न्यूजीलैंड दौरा जनवरी के मध्य से फरवरी के मध्य तक चलेगा जिसमें पांच वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे |
फरवरी के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे और टी 20 सीरीज खेलने भारत आएगी. इस सीरीज में पांच वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे | 2018-19 सीजन जिम्बाब्वे के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ खत्म होगा |
0 Comment