| Posted on | entertainment
| Posted on
आत्मा तो अनश्वर है यानी की आत्मा कभी नहीं मरती मरता तो केवल शरीर है। इसलिए जब इंसान की मृत्यु हो जाती है तो आत्मा उसके शरीर को छोड़कर चली जाती है। लेकिन आज यहां पर सवाल है कि आत्मा मनुष्य के मरने के कितने दिन बाद दोबारा जन्म लेती है आइए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देते हैं । वैज्ञानिकों ने एक शोध के जरिए पता लगाया है कि यदि 100 लोगों की मृत्यु होती है तो उनमें से 85 लोगों को 35 से 45 दिन के अंदर उनका पुनर्जन्म हो जाता है बाकी के 15 लोगों का पुनर्जन्म होने में 1 से 3 साल का वक्त लग जाता है ।
और पढ़े- क्या ये बात सही है कि मनुष्य की चिंता उसको दुसरो के साथ-साथ अपनों से भी दूर कर देती है ?
0 Comment