वर्तमान मे लांच हुए बजाज अवेंजर पुरानी अवेंजर से कितनी आधुनिक है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | Posted on | others


वर्तमान मे लांच हुए बजाज अवेंजर पुरानी अवेंजर से कितनी आधुनिक है ?


0
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on


नमस्कारविकास जी , क्लासिक बाइकिंग की दुनिया में समझदार ग्राहक अपने दिमागी सैट-अप रखते हैं के उन्हें क्या चाहिए | उनके स्टाइल को देखते हुए बजाज ने यह नए अवेंजर को लांच किया|
 
Letsdiskuss
 
कंपनी ने अवेंजर स्ट्रीट 180 लॉन्च करने के साथ बिल्कुल नई 2018 अवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूज़र 220 पेश की हैं | नई अवेंजर 180 को कंपनी ने अपग्रेड करके दोबारा बाज़ार में उतारा जाएगा और मोटरसाइकल कंपनी की अवेंजर स्ट्रीट 150 के रिप्लेस करेगी |बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल अवेंजर रेन्ज की नई मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है | कंपनी ने अवेंजर स्ट्रीट 180 लॉन्च करने के साथ बिल्कुल नई 2018 अवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूज़र 220 पेश की है | नई अवेंजर 180 को कंपनी ने अपग्रेड करके दोबारा बाज़ार में उतारा जाएगा और माना जा रहा है कि यह मोटरसाइकल कंपनी की अवेंजर स्ट्रीट 150 के रिप्लेस करेगी | बजाज ऑटो का मकसद क्लासिक बाइक सैगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का है और इसीलिए कंपनी ने ज़्यादा दमदार इंजन वाली और कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस अवेंजर स्ट्रीट 180 से पर्दा हटाया है | कंपनी ने इस बाइक में 180cc का इंजन दिया है जिससे चालक को यह बाइक चलाने में अब और भी ज़्यादा मज़ा आएगा|

बजाज ने नई अवेंजर स्ट्रीट 180 में बिल्कुल नए रोड्सटर डिज़ाइन का हैडलैंप लगाया है जो एलईडी डीरएल के साथ आता है और नए ग्राफिक्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं | बाइक लॉन्च की जानकारी देते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकल बिज़नेस के प्रेसिडेंट ऐरिक वास ने बताया कि, "सैगमेंट लीडर के तौर पर बजाज ऑटो का यकीन मोटरसाइकल को बेहतर से और बेहतर बनाने में है | अवेंजर स्ट्रीट 180 स्टाइल के आज के ज़माने की है और रोड्सटर डिज़ाइन के साथ बाइक में ज़्यादा दमदार इंजन दिया गया है | क्लासिक बाइकिंग की दुनिया में समझदार ग्राहक अपने दिमागी सैट-अप रखते हैं के उन्हें क्या चाहिए|
 


12
0

@letsuser | Posted on


जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि बजाज ऑटो जल्द ही अपनी क्रूज़र बाइक Avenger का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंतज़ार अब खत्म हो गया है और कंपनी ने मंगलवार को Avenger का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। Bajaj Avenger रेंज की बाइक की कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर 84,000 रुपये के बीच रखी गई है।

नई बाइक में 150cc का एक नया इंजन भी लगाया गया है। हालांकि फिलहाल बाज़ार में Avenger को टक्कर देने के लिए कोई भी बाइक मौजूद नहीं है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए Avenger को एक नए रूप में पेश किया है। कंपनी ने त्योहारों के मद्देनज़र बीते दिनों Platina, Discover और Pulsar के भी अपडेटेड वर्ज़न को बाज़ार में लॉन्च किया था।

नई बजाज एवेंजर की डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Avenger दो वेरिएंट- Street और Cruise में उपलब्ध होगी। Street वेरिएंट ऑल ब्लैक कलर स्कीम, मैग व्हील, ब्लैक एक्जहॉस्ट, ब्लैक पेंटेड इंजन, नए ग्रैब रेल और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।


0
0

Picture of the author