Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | others


भारत मे रेनॉल्ट डस्टर का कितना और कौन सा मॉडल सस्ता हुआ ?


0
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on


रेनॉल्ट डस्टर अब और भी ज़्यादा कम बजट वाली कारों में शामिल हो गई है, कंपनी ने इसकी कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है | रेनॉल्ट डस्टर की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए हो गई है | कंपनी ने डस्टर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है जो मॉडल के हिसाब से तय की गई है |

कंपनी ने घोषणा की है कि डस्टर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की जाएगी जो मॉडल के हिसाब से तय की गई है |रेनॉल्ट ने डस्टर के टॉप मॉडल आरएक्सज़ैड एडब्ल्यूडी डीजल पर सबसे ज़्यादा 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया है | रेनॉल्ट का कहना है कि कंपनी ने रेनॉल्ट डस्टर का उत्पादन देसी स्तर पर शुरू कर दिया है जिससे कार की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया गया है और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को पहुंचाया गया है |

2018 डस्टर पेट्रोल रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपए है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए रखी गई है |नई कीमतों पर बोलते हुए रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशन्स के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया कि, "रेनॉल्ट ने सबसे ज़्यादा देश में बने उप्तादों का इस्तेमाल किया गया है जो 98 प्रतिशत है | इससे ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचा था और अब रेनॉल्ट डस्टर से भी यही उम्मीद की जा रही है कि नई कीमतों और देसी प्रोडक्ट अपनाने की नीति को भी ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी "

Letsdiskuss



13
0