SBI ने होम लोन सस्ता कर दिया है | SBI का ग्राहकों को एक ऐसा तोहफा मिला है जिससे शायद साधारण आय वाले लोगों की मदद हो सके |
SBI ने 30 लाख रूपए तक का होम लोन सस्ता कर दिया है | यह होम लोन 0.05 फीसदी सस्ता हुआ है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RBI ने ब्याज दर में 0.25 की कमी की थी जिसके बाद SBI का यह फैसला आया है |
(Courtesy : Firstpost Hindi )
MCLR में बदलाव :-
वैसे MCLR (Marginal Cost of funds based Lending Rate ) में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है और MCLR की दर अब भी 8.20-8.75 ही बरक़रार है |
ग्राहकों को फायदा :-
जैसा कि SBI ने 30 लाख रुपए तक का होम लोन सस्ता किया है, जिसके बाद अब ग्राहकों को EMI पर 96 रुपए की बचत है, और 25 लाख रुपए के होम लोन पर 80 रुपए की बचत मिलेगी |
MCLR क्या है :-
MCLR वह दर है, जिस पर किसी बैंक से मिलने वाली ब्याज की दर तय की जाती है | MCLR से कम दर पर देश का कोई भी बैंक लोन देने के लिए तैयार नहीं होता | अगर आप सामान्य भाषा में इसको समझना चाहते हैं तो यह एक आधार दर होती है |
RBI की तरफ से ब्याज दर घटाए जाने के बाद दर 6.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत आ गई | RBI की इस रेपो रेट को घटने का फैसला गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया | शक्तिकांत दास ने साल 2018 में उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद इस पद को संभाला |
(Courtesy : Patrika )