Fashion enthusiast | Posted on | others
पूजा, अर्चना , औरप्रार्थना इन सभी शब्दों के मायने भले ही एक हो लेकिन इसका अर्थ सभी के दिमाग में अलग अलग होते हैं| लेकिन मेरा ऐसा मानना हैं की जब प्रार्थना करने के लिए अपने हाथ उठाते हो तो वह न केवल किसी अनदेखी शक्ति के सामने सर झुकाना होता हैं, बल्कि यह आपके अनदेखे विचारो को भी लोगो के सामने दर्शाता हैं, की आप कितने विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं और जरुरत पड़ने पर किसी छोटे या बड़े के सामने सर झुकाने में आपको कभी कोई आपत्ति नहीं होगी|
0 Comment