State government ने पांच लाख कर्मचारियों को जुलाई 2018 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness allowance ) बढ़ाने का एलान किया था | इस साल से कर्मचारियों को 9 प्रतिशत DA मिलेगा | जुलाई 2018 से जनवरी 2019 का एरियर जनरल प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (जीपीएफओ) में और फरवरी का DA मार्च के महीने में कर्मचारियों के खाते में जमा होगा।
State government ने साथ प्रतिशत से DA बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया है परन्तु फिर भी केंद्र सरकार के DA के हिसाब से यह 3 प्रतिशत कम है, क्योकिं पिछले महीने केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का DA तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया था | इस बड़े हुए DA का फायदा राज्य के रिटायरमेंट पेंशन लेने वालों को भी मिलेगा |
वैसे अभी छत्तीसगढ़ से इस बात की सहमति नहीं मिली है, और DA में बढ़ोतरी का फैसला कल 7 फरवरी 2019 में होने वाली कैबिनेट की बैठक आ सकता है | इस बैठक में DA को बढ़ाने का प्रस्ताव आने की सम्भावना है |
वैसे कर्मचारियों का DA केंद्र और राज्य सरकार साल में 2 बार बढ़ाती है, और इसके लिए इस जुलाई 2018 में DA बढ़ा भी दिया गया था परन्तु राज्य सरकार अपने पर मोहर नहीं लगा सकी |
केंद्र सरकार ने तो जनवरी से अपने कर्मचारियों का DA तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है, और राज्य सरकार अभी तक अपने गैप को पूरा कर रही है |
(Courtesy : Inkhabar )