टाटा की टिआगो ने कार बाज़ार में नई हलचल ला दी थी | इसकी पॉवर, माइलेज और लुक्स के कारण कार बाज़ार में लोग इसे टाटा के अब तक की बेस्ट कार समझने लग गए थे | पिछले कुछ दिनों से टाटा इसी कार के नए मॉडल के जल्द लांच होने को लेकर चर्चा में है | इस नए मॉडल का नाम टाटा टिआगो JTP होगा और पहले की तरह यह कार मारुती बलेनो और अन्य सीडान कार को टक्कर देगी | 10 लाख रुपए से कम कीमत की कारों की सेगमेंट में टाटा टिआगो JTP की एंट्री जबरदस्त होगी क्योंकि जानकारी के अनुसार इसके फीचर इस सेगमेंट की अन्य कारों से कहीं बेहतर होंगे |
टाटा टिआगो JTP में JTP का अर्थ है जयेम टाटा परफॉरमेंस | यह कार टाटा और जयेम मोटर्स की पहली कार है जो पेर्फोमांस पर जोर देती है | इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा जो की टर्बो चार्ज्ड होगा और इस कार को जरूरी पावर प्रदान करेगा |
इस कार को टाटा ने परफॉरमेंस के हिसाब से तैयार किया है और इसी कारण इसका सस्पेंशन कुछ लोअर किया गया है जिससे कार तेज गति पर भी स्थिर रहे | पर टाटा टिआगो JTP की राह कितनी आसान होगी इसका फैसला करेगी फोर्ड की नई कार फोर्ड फिगो एस जो जल्द ही लांच होने वाली है |