मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता मारुति की मल्टी यूटिलिटी वेहीकल है । लांच के साथ ही एर्टिगा ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी । इसने महिंद्रा की एम यू वी जाइलो, टोयोटा की इन्नोवा को टक्कर दी और एक फैमिली कार की तरह उभरी । आज जब एर्टिगा का नई जनरेशन मॉडल बाज़ार में आने को है और दूसरी कंपनियो ने इस सगमेंट में नई कारें भी उतारी हैं तो कार खरीददारों के पास बहुत आप्शन उपलब्ध हो गए हैं |
नई जनरेशन अर्टिगा का केबिन उसकी खासियत है | क्योंकि यह फॅमिली कार है, इसलिए कंपनी ने इस कार के केबिन में विशेष ध्यान दिया है | लेदर और वुड का ड्यूल टोन इंटीरियर लुक जरूर लोगों को लुभाएगा | नई अर्टिगा में नए कम्फर्ट फीचर हैं जो यात्रा को और आरामदायक बनायेंगे | इसके अतिरिक्त मारुती ने कई ऐसे छोटे छोटे बदलाव किये हैं जिनसे केबिन में जगह और अधिक बढ़ गयी है और बैठने वालों के लिए यह कार और सुविधाजनक हो गयी है |
नई जनरेशन अर्टिगा का लांच इस वर्ष दीपावली के आसपास या अगले वर्ष कि शुरुआत में होने की सम्भावना है | अर्टिगा की कीमत में कुछ बढ़ोतरी भी संभव है |