पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

हीना खान

Makeup artist,We MeGood | Posted on | others


पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें?


0
0




Marketing Manager | Posted on


पहले पासपोर्ट बनाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं वही आज वर्तमान समय में पासपोर्ट बनाना बहुत आसान हो गया है | अब तो पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन करना बहुत ही आसान हो गया है और अब इसमें किसी एजेंट की जरूरत नहीं है |

ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन इस प्रकार करें :-
- पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और न्यू यूजर बॉक्स पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाता है |
- इसके बाद आप पासपोर्ट वेबसाइट पर जाकर, अपने शहर का पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें |
- अब आप ऑनलाइन फॉर्म भरें और इस बात का ख्याल रखें कि अपना नाम वही लिखें जो आपके सभी डॉक्यूमेंट में लिखा हो |
- नाम एंटर करने के बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके नाम का अकाउंट बन गया है, अब आप वापस पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएँ और लॉगिन करें |
- अपनी आई डी से लॉगिन करें और आ रहे सभी ऑप्शन को पूरी तरह भरने के बाद Continue पर क्लिक करें |
Letsdiskuss (Courtesy : Business Today )
- Apply for Fresh Passport / Reissue of Passport ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप अपना पासपोर्ट reissue करना चाहते हैं तो अलग फॉर्म fill होता है और अगर आप नया फॉर्म भरना चाहते हैं तो अलग |
आपके पास दो ऑप्शन आते हैं -
आप फॉर्म को डाउनलोड करके, उसे भरकर वापस से वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं या फिर दूसरा ऑप्शन है कि आप फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं। दूसरा विकल्प आपको आसान होगा और इससे समय कम लगेंगे |
- फॉर्म डाउनलोड कर के भरना हो तो "Click here to download the soft copy of the form " पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म भरना हो तो "Click here to fill the application form online " पर क्लिक करें |
(Courtesy : Goodreturns )
- Next page पर new passport या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पेज या 60 पेज में से आपको अपनी जरुरत के हिसाब से सभी ऑप्शन चुनना होगा | अब next पर क्लिक करें ताकि आप अगले पेज पर जाएं |
- अगले page पर आपको अपने आप से जुड़ी कुछ पर्सनल इन्फॉर्मेशन देनी होगी। इस बात का ध्यान रखना कि वहीँ इनफार्मेशन भरें जो आपके डॉक्यूमेंट में हो वरना बाद में परेशानी हो सकती है | इसके बाद Submit Application बटन पर क्लिक करें।
- form fill करने के बाद वापस वेब पेज पर जाएँ, (Apply for Fresh Passport / Reissue of Passport ) और वहां View Saved / Submitted Applications पर क्लिक करें।
- अब आप उस एप्लीकेशन को देख पाएंगे जिसे आपने कुछ समय पहले सबमिट किया था, इसके पास बने रेडिओ बटन पर क्लिक करें |
- इसके बाद आप Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें, और Online Payment ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा center की लिस्ट आ जाएगी आप अपने सुविधा के अनुसार उसको select करें |
- सारी इनफार्मेशन भरने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब इसके बाद Pay and Book Appointment पर क्लिक करें तो आप पेमेंट गेटवे पेज पर चले जाते हैं |
- आपका जैसे पेमेंट पूरा होता है तो आप फिर से Passport Seva वेबसाइट पर आ जाते हैं |
- अब आपको एक Appointment Confirmation लिखा दिखाई देगा और इस पेज पर आपको Passport Seva Kendra (PSK) से मिली पूरी जानकारी दिखाई देगी |
(Courtesy : Unsplash )
- अब आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं , इसके लिए आप "Print Application Receipt "पर क्लिक करें |
- इसके बाद अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन का डिटेल्ड व्यू मिलेगा आपको फिर से इसका भी प्रिंट निकलना होगा | जिसके लिए "Print Application Receipt " पर क्लिक करना होगा |
- अब इसके बाद next "Receipt " का views दिखेगा जिसके प्रिंट के लिए वापस "Print Application Receipt " पर क्लिक करना होगा |
- आप अपने Appointment Confirmation का प्रिंट लें क्योकिं यह सारे प्रिंट आपको पासपोर्ट बनाने और passport kendra में entry से समय काम आते हैं |

और पढे- पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस मांगे पैसे तो क्या करें?


0
0