Fashion Blunder से कैसे बचें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment


Fashion Blunder से कैसे बचें ?


2
0




Content writer | Posted on


आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे सजना सवरना पसंद नहीं होगा , और यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की हर कोई सबसे सुन्दर और कुछ अलग दिखने की रेस में सबसे आगे दौड़ना चाहता हैं, और उससे भी ज्यादा हमारी युवा पीड़ी सोशल मीडिया पर सबसे सुन्दर दिखने में कोई कशर नहीं छोड़ना चाहती हैं , और आज के समय में हर इंसान सबसे stylish और different लगना चाहता हैं| इसके लिए कई लोग अपने मन पसंद Bollywood stars को भी copy करते है और उनकी तरह दिखने की कौशिश करते हैं |



Letsdiskuss


आज आपको बताते हैं बिलकुल easy tips जिनसे आप बहुत आसानी से Fashion Blunder से खुद को बचा सकते हैं

- Fashion Blunder से खुद को बचाने के लिए सबसे जरुरी बात य्रह हैं की आप ऐसे कपडे पहने जिसमें आप comfortable महसूस करते हो | लूज फिटिंग कपड़ों को पहने और ज्यादा tight fit कपड़े आपकोuncomfortकरते हैं, इस बात का रखे ध्यान |




- फुटवियर किसी भी fashion sense के हिसाब से बहुत जरूरी हिस्सा माना जाता हैं, क्योंकि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं की आप कब और कहाँ किन कपड़ो में में जा रही हैं , सही फुटवियर पहनना बहुत जरुरी होता हैं क्योंकि कई बार आप गलत footwear की वजह से खुद का पूरा लुक खराब कर देते हैं | हमेशा अपने कपड़ो से matching footwear ही पहने,और अगर आप बार बार फुटवियर बदलने में परेशान होते हैं तो आप black brown और grey जैसे रंगो को अपने कपड़ो के साथ मैच करके footwear पहन सकते हैं |



- कपड़ो को हमेशा occasion के हिसाब से चुने | उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी शादी में जाते हैं और आप साधारण सी short dress पहनने का सोच रहे है, तो यह आपको बाकी लोगो से different तो बना देगा पर शादी जैसे functions के लिए यह सही नहीं होगा क्योंकि शादी जैसे occasions पर आपको थोड़े traditional कपड़ो पर ध्यान देना चाहिए |


(courtesy-loveofqueen


- Fashion Blunder से खुद को बचाने के लिए कभी भी denim के साथ denim नहीं पहने , अगर आप डेनिम जैकेट पहन रहे है तो denim shorts ना पहने |


- Fashion Blunder से खुद को बचाने के लिए इस बात का ख़ास ख्याल रखे की किसी भी पार्टी जाते वक़्त अगर आप बहुत ज्यादा make up नहीं करना चाहते तो आप सिर्फ अपनी आँखों पर ख़ास ख़याल दे, और खुद को smoky eye look या फिर eyeliner और mascara लगाए |


1
0

Makeup artist,We MeGood | Posted on


अगर फैशन ब्लंडर की बात करें तो हमेशा हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कपड़ो के साथ साथ हमारा मेकअप कैसा हो, सिर्फ मेकअप ही नहीं फुटवियर का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए| जब भी फैशन से जुडी कोई बात होती हैं तो लड़किया बहुत भावुक हो जाती हैं क्योंकि हर लड़की सबसे अलग और सबसे सुन्दर लगना चाहती हैं| वैसे भी हर लड़की सोशल मीडिया की भाग दौड़ में सबसे अच्छी और सुन्दर दिखना पसंद करती हैं|

Letsdiskuss (courtesy -fashionlivre )

फैशन ब्लंडर से बचने के तरीके


- फैशन ब्लंडर से बचने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका यह हैं की अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा की आप किस ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करें तो आप ऐसे में आप सिर्फ अपनी आँखों importance दे और और आँखों का मेकअप करें|


- अगर आप किसी पार्टी में या बाहर घूमने जाते हैं तो कभी भी यह ना सोचे की बहुत ज्यादा accessories पहनने से आपका लुक glamours और अलग लगेगा, क्योंकि यह छोटी छोटी चीज़े ही हमारा लुक बिगाड़ देती हैं, इसलिए ऐसे में आप आसान तरीके से एक हाथ में घडी और दूसरे हाथ में हैवी लुक वाला ब्रेसलेट पेहेन सकती हैं|


- साथ ही आपको बता दू की कभी कभी तो मिक्स एंड मैच करके कपडे पहनना बहुत अच्छा और कूल लगता हैं लेकिन अगर हम रोज़ रोज़ ऐसा करते हैं तो वह हमारा लुक बिगाड़ भी सकता हैं, इसलिए हमेशा ध्यान रहे की आप जो भी पहनने उसके साथ उससे मिलती जुलती फुटवियर और एक साधारण सी वाच पहनना ना भूले|



0
0