Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | Education


झूठे,धोखेबाज आदमी की पहचान कैसे करें ?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


एक धोखे और झूठे व्यक्ति की पहचान यह होती है कि वह व्यक्ति हमेशा हमसे अच्छी बातें करता है और कई सारे वादे करता है ! लेकिन जब उस वादे को पूरा करने का समय आता है तो वह हमारा साथ नहीं देता है ! जिससे साफ पता चलता है कि वह व्यक्ति हमसे झूठ बोल रहा है और हमको धोखा दे रहा है ! जो व्यक्ति अपने गुनाहों को छुपाने के लिए झूठ बोलता है उस व्यक्ति की आवाज दबी दबी होती है और उसके हाथ पैर हिलते रहते हैं ! इसीलिए हमें किसी के ऊपर भी भरोसा नहीं करना चाहिए ! क्योंकि यहां व्यक्ति अपने मतलब से ही दूसरों को याद करते हैं!Letsdiskuss


2
0

| Posted on


झूठे धोकेबाज आदमी की पहचान करना बहुत ही आसान होता है। वे अक्सर वादे तो हजार करते हैं मगर वे वादे को निभाते नहीं हैं और निभाने से पहले ही दूर हट जाते हैं। और जो व्यक्ति जिस व्यक्ति के सामने झूठ बोलता है उसके हाथ पैर में पसीना काफी ज्यादा आता है। और जो व्यक्ति झूठे धोखेबाज़ होता है वह व्यक्ति कभी आंख में आंख डाल कर बात नहीं करता है और उसकी नजरे नीचे रहती है वह अपना फेस हरदम हाथ से कवर करता रहता है। और जो व्यक्ति झूठ बोलता है वह कभी भी सही टाइम में साथ नहीं.।Letsdiskuss


2
0


झूठे, धोकेबाज आदमी की पहचान करना बहुत ही आसान होता है। जो लोग झूठे होते है, वह वादे तो करते है, लेकिन ज़ब उस वादे को पूरा करने का वक़्त आता है, वह अपने वादा पूरा करने मे पीछे हट जाते है, इस बात से साफ पता चलता है कि उस आदमी से बडा झूठा और धोकेबाज कोई और नहीं है।

जो आदमी झूठे, होते है, वह उसी वक्त हमारा साथ छोड़कर जाते है, ज़ब हमें उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है। इस बात से पता चल जाता है, कि उस आदमी से बडा कोई झूठा और धोखेबाज नहीं है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


झूठ बोलने वाला व्यक्ति अक्सर अपने मुंह को छुपाता है आंखों में आंखें डाल कर बात नहीं करता है और जब आप उसकी आंखों में डाल कर बात करते हैं तो उसकी आंखों के अंदर गहराई रहती है ऐसा लगता है जैसे किसी लंबी सोच में हो और बात बनाने की कोशिश कर रहा है। और जो व्यक्ति झूठ बोलता है वह अपनी नाक को बार-बार टच करता है और अपने फेस को हाथों से कवर करते रहता है जो व्यक्ति झूठ बोलता है उसकी आवाज में बदलाव आ जाता है जो व्यक्ति झूठ बोलता है उसके चेहरे और हाथ पर पसीना आ जाता है वह बात करते वक्त घबरा जाता है। इस तरह आप झूठे व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं Letsdiskuss


1
0