वर्क प्लेस पर आकर्षक कैसे दिख सकते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Health-beauty


वर्क प्लेस पर आकर्षक कैसे दिख सकते है?


2
0




| Posted on


अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर चिंतित रहती है कि वह सुंदर दिखने के लिए क्या कर सकती हैं खासकर तब वर्कप्लेस पर हो तो चलिए आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं कि आप वर्कप्लेस पर सुंदर दिखने के लिए क्या कर सकती हैं।

यदि आप वर्कप्लेस पर अत्यधिक आकर्षक दिखना चाहते हैं तो आप अपने आंखों पर मस्कारा लगाना ना भूले क्योंकि मस्कारा लगाने से आंखों की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है।

जब भी आप वर्कप्लेस पर जाएं तो किसी डर के सेट के लिपस्टिक लगाएं।

चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लिए चेहरे पर गुलाब जल का स्प्रे अवश्य लगाएं।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे वर्क प्लेस पर आकर्षक दिख सकते हैं लगभग सभी महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। और यदि महिला वर्कप्लेस पर हो तो उसे मेकअप करने का टाइम नहीं मिलता। लेकिन वर्कप्लेस पर भी महिला अपने आप को कुछ ही मेकअप से खुद को आकर्षक बना सकती हैं। वर्कप्लेस पर खुद को आकर्षक दिखाने के लिए आई मेकअप बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि आई मेकअप करने से आंखें आकर्षक बनती हैं। और इसके साथ डार्क लिपस्टिक लगाने से आपका चेहरा और भी आकर्षक बनता है। इस तरह से वर्क प्लेस में महिला खुद को आकर्षक बना सकती हैं।

Letsdiskuss


1
0

Media specialist | Posted on


अधिकांश कामकाजी महिलाओं को सही से तैयार होने का समय नहीं मिल पाता है, जो उनके मेकअप को प्रभावित करता है. अगर आपके पास शैम्पू करने का समय नहीं है और आपको काम के बाद पार्टी जाना है तो फिर आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं, अगर यह स्प्रे के रूप है तो इसे बालों की जड़ों पर स्प्रे कर कंघी कर लें और इससे बालों की गंदगी और तैलीयपन दूर हो जाएगी|

व्यस्तता के चलते अगर आप मैनीक्योर और पैडीक्योर के लिए सैलून नहीं जा पा रही हैं तो फिर रात में सोने से पहले हाथों और पैरों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं.

पैरों पर लगाकर मोजे पहन लें. यह त्वचा में नैचुरल मॉइश्चराइजर बनाता है.

देर रात पार्टी से आने के बाद किसी की भी नींद मुश्किल से ही पूरी हो पाती है और सुबह ऑफिस जाते समय आपका चेहरा उदास व बेजान दिख सकता है. आंखों की निचले किनारे पर स्किन या सफेद रंग का पेंसिल लगाएं और फिर आंखों पर लाइनर लगाएं.

कभी-कभी किसी खास शेड की लिपस्टिक लगाने का मन करता है लेकिन उस समय अगर यह आपके पास नहीं है तो होठों पर आप अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर या जेली लगाएं और फिर उस पर आप जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती थी तो उस रंग का आईशैडो लगाएं.

चेहरे की त्वचा में नमी व निखरा बरकरार रखने के लिए गुलाब जल का स्प्रे करना नहीं भूलें.

आंखों को उभार देने के लिए रूई का फाहा लेकर उस पर थोड़ा सा बेबी पाउडर डालें और मस्कारा लगाने के बाद इसे हल्के हाथों से बरौनियों पर लगाएं और फिर दोबारा मस्कारा लगाएं, इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेंगी.

Letsdiskuss

और पढ़े- गर्मियों में आकर्षक दिखने के लिए कौन से स्टाइलिश कपड़े पहन सकते हैं ?


1
0

Picture of the author