Occupation | Posted on
घर पर काजल बनना बहुत ही आसान होता है,इसके लिए सबसे पहले हम मिट्टी के दीपक मे घी डालकर और उसमें बाती डालकर उसे जलाते हैं। इसके बाद दो ग्लास रखें और उसके ऊपर घी लगी थाली रख देंते है । इसके नीचे दीया सरका देंते है,कुछ घंटे बाद जब दीपक बुझ जाता है,तो थाली को उठाये और जो इस पर आपको काला तत्व नजर आएगा,वही काजल होता है। अब काजल क़ो चम्मच से घिसकर निकाल लें और किसी डिब्बी मे रख ले और इस तरह से घर मे काजल बनकर तैयार हो जाता है।
0 Comment
Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on
0 Comment
| Posted on
काजल लगाना हर एक महिला को पसंद है क्योंकि काजल के बिना महिला का श्रृंगार अधूरा सा लगता है इसलिए आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि आप कैसे आसान तरीके से घर पर काजल बना सकती है। घर पर काजल बनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको एक दिया लेना है उसमें सरसों का तेल डालना है और बाती भी डालना है अब बाती को जला देना है इसके बाद दो ग्लास रखना है और ग्लास के ऊपर की लगी हुई थाली को ढक देना है और कुछ घंटों बाद थाली को हटा देना है और देखेंगे कि आपका काजल थाली में लिपट जाएगा फिर उसे चम्मच की सहायता से निकाल लेना है ऐसा आप का काजल बन कर तैयार हो जाता है।
0 Comment