अगर अचानक कही जाना हो तो नेल्स को कैसे सुन्दर दिखाएं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | others


अगर अचानक कही जाना हो तो नेल्स को कैसे सुन्दर दिखाएं ?


6
0




fitness trainer at Gold Gym | Posted on


अकसर देखा जाता है अगर लड़कियों को कही अचनाक निकलना पड़ जाएँ तो वह सर से ले कर पाँव तक तैयार होती है लेकिन कई लड़कियों को अपने हाथ और नेल्स को सुन्दर दिखाने का बहुत शौक होता है ऐसे में अचानक समझ ही नहीं आता की क्या करें क्या नहीं |

Letsdiskuss(कर्टसी - https://www.wonderslist.com/)

इसलिए आज हम आपको सुन्दर नेल्स दिखाने का अच्छा तरीका बताएँगे -
- अगर आपको अचानक बाहर जाना है तो आप ऐसा करें हल्का सा गुनगुना पानी लें और आने नेल्स पर वाइट कोलगेट लगाएं और उसे पांच से सात मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद आप अपना हाथ उस गुनगुने पानी से धो लें उसके बाद आप खुद में महसूस करेंगे की आपका हाथ सुन्दर और साफ़ लग रहा है |
- एक तरीका यह है की आप हलके गुनगुने पानी में कम से कम दस मिनट के लिए हाथ डूबोय रखें और उसमें हल्का सा हैंडवाश या शैम्पू मिला लें | उसके बाद आप देखेंगे की नेल्स के अंदर की गंदगी साफ़ हो जाएगी और नेल्स पहले से खूबसूरत लगने लगेंगे |


3
0

| Posted on


अक्सर ऐसे कई बार हो जाता है कि हम अचानक से कहीं जाने का प्लान बना लेते हैं जिस वजह से हम अपने नाखूनों का ध्यान नहीं रख पाते हैं ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगी कि यदि आपको अचानक से कहीं घूमने जाना हो तो आप अपने नाखूनों को सुंदर कैसे दिखा सकते हैं।

इसके लिए आपको एक कटोरी में गुनगुना पानी लेना है और अपने नाखूनों में कोलगेट लगा लेना है इसके बाद इसे अपने हाथों में कम से कम 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है इसके बाद गुनगुने पानी से अपने नाखूनों को धो लेना है और आप देखेंगे कि आपके नाखून बिल्कुल सफेद और खूबसूरत दिखाई देने लगेंगे।Letsdiskuss

और पढ़े- नेल्स बढ़ाने के क्या उपाय है.।


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


आज के समय में हर लड़की के नाखून को सुंदर दिखना बहुत ही जरूरी होता है। जब यह जानते हैं कि वह अपने नाखूनों को कैसे सुंदर बना सकती हैं। अगर उन्हें कहीं जल्दी जाना हो तो सबसे पहले हाथों में लगी हुई पुरानी नेल पॉलिश को थिनर के द्वारा छुड़ाना चाहिए। इसके बाद नाखूनों को अच्छे से नींबू पानी मैं बैंकिंग सोडा डालकर धो लेना चाहिए। ताकि आपके हाथ अच्छे से साफ हो जाए इसके बाद आप उन नाखूनों पर एक मनपसंद कलर की नेल पॉलिश लगा सकती हैं। जिससे हाथ के नाख़ून बहुत ही सुंदर और आकर्षित दिखाई देंगे।Letsdiskuss


3
0

Occupation | Posted on


अगर आपको अचनाक कही घूमने जाना है या फिर पार्टी मे जाना है तो अपने नेल्स क़ो सुन्दर बनाने के लिए बायोटीन कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है, सबसे पहले आपने नाख़ूनो क़ो अच्छे से साफ कर ले फिर बायोटीन कैप्सूल क़ो आपने नेल्स मे 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से नेल्स धो दे, इससे आपके नेल्स सुन्दर और चमकदार दिखेंगे।


अगर अचानक कही जाना हो तो नेल्स को सुन्दर बनाने के लिए नेल्स मे नीबू का रस 10मिनट तक रगड़ने से नेल्स चमकदार और सुन्दर दिखते है।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


यदि आपका प्लान अचानक से कही बाहर घूमने जाने का बन गया है और आपके नेल्स गंदे दिखते है तो आप इसमें घबराये नहीं बल्कि मै आपको नेल्स क़ो सुन्दर दिखने के लिए कुछ तरीके बताऊगी -

सबसे पहले आप एक कटोरी मे संतरे का रस निकाल ले और उसमे अंडे का सफ़ेद हिस्सा निकालकर दोनों चीजों क़ो अच्छी तरह मिक्स करके घोल बना ले और फिर आपने नाख़ूनो मे इस मिश्रण क़ो 10-20मिनट तक लगाकर रगड़ते रहे उसके बाद नेल्स क़ो पानी से धो ले, फिर देखे आपके नेल्स बहुत ही सुन्दर दिखने लगते है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों लड़कियों को आज के समय लंबे नेल्स रखना बहुत ही पसंद होता है और अगर अचानक कहीं जाना हो तो नेल्स को कैसे सुंदर बनाएं आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे थोड़ी सा गुनगुना पानी कर लीजिए और उसे गुनगुने पानी में थोड़ी शैंपू डालें या फिर हैंड वॉश डालें कुछ समय के लिए गुनगुने पानी में अपने नेल्स को डाले रखें कुछ ही टाइम बाद आपको फर्क खुद ही समझ में आ जाएगा। कि आपके नेल्स खूबसूरत दिख रहे हैं।

Letsdiskuss


2
0