धुप और गर्मी से अपने बालों को कैसे बचाए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Health-beauty


धुप और गर्मी से अपने बालों को कैसे बचाए ?


4
0




Makeup artist,We MeGood | Posted on


गर्मी हो या सर्दी हम सिर्फ ख्याल रखते हैं अपने चेहरे का और ज्यादा हुआ तो अपनी स्किन का बस,पता नहीं क्यों हम बालों को तो भूल ही जाते हैं,और दोष अपने बालों को देते रहते हैं कि मेरे बालों को पता नहीं क्या हुआ बहुत झड़ रहे हैं,टूट रहे हैं,बेजान से हो गए हैं ,कई बातें कहते हैं पर एक बार भी अपनी गलती नहीं मानते कि मेरे बाल ऐसे मेरी लापरवाही की वजह से हुए हैं |


गर्मियों में तो बालों की हालत बहुत ही ख़राब | अगर बालों को कपड़े से ढको तो बाल पसीने से ख़राब,अगर न ढको तो धुल,मिटटी,और धुप से बाल ख़राब ,करें तो क्या करें ? बालों को सबसे ज्यादा नुक्सान अल्ट्रावाॅयलेट किरणों से होता हैं | धुप बालों को बेजान और कमजोर के साथ साथ बालों के रंग को भी प्रभावित करती हैं |


कैसे ख्याल रखें बालों का :-


- ये तो असंभव सा हैं कि आप घर से कही बहार न जायें,परतु अगर आप ये कर सकें तो बहार धुप में न निकले |

- सूरज के अल्ट्रावाॅयलेट किरणों से बालों को बचाने के लिए एक्सपर्ट के अनुसार,‘‘इसके लिए सबसे पहले बालों के लिए कौन सा शैम्पू प्रयोग कर रहे हैं इसका ध्यान रखें |

- ऐसे किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें जिनमें प्रीऑक्साइड की मात्रा ज्यादा हो। यह अल्ट्रावाॅयलेट किरणों के प्रभाव में आकर बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है।

- डैमेज हुए बालों को समय समय पर ट्रिम करवाते रहना चाहिए |

- खानपान में ऐसी चीजों को शामिल करें,जिसमें ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ हों।

-डाइट में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन लें यह बालों के लिए अच्छा होता है।


Letsdiskuss


3
0

| Posted on


देखा जाता है कि गर्मी के मौसम में स्किन के साथ बालों में भी कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है क्या आपके भी बाल गर्मी की वजह से रूखे और बेजान हो गए हैं तो मैं आपको यहां पर कुछ उपाय बताऊंगी जिनको अपनाकर आप धूप और गर्मी से अपने बालों की रक्षा कर सकते हैं।

आप अपने बालों को धूप से बचाने के लिए स्कार्फ या फिर टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपके बालों पर सूरज की किरणें सीधे नहीं आएंगे और आपके बाल नुकसान होने से बच जाएंगे।Letsdiskuss


3
0

Occupation | Posted on


गर्मी में बालों को नियमित रूप से ट्रिम करवाएं बालों को ट्रिम करवाने से दो मुंहे बालों की परेशानी जड़ से खत्म हो जाएगी,साथ ही इससे बालों की ग्रोथ भी होंगी,अगर आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो रहे हैं, तो हर 3-4 सप्ताह में नियमित रूप से ट्रिमिंग कराएं जिससे आपके बाल गर्मी मे अच्छे रहेंगे।

गर्मी में बालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ असरदार हेयरपैक का इस्तेमाल करे,खासतौर पर बालों को ठंडक पहुंचाने वाले हेयर पैक्स का इस्तेमाल कने से बालों में एक्स्ट्रा हीट कम होगी,साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ेगी।

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


धूप और गर्मी से अपने बालों को बचाने के लिए अधिक धूप में नहीं बैठना चाहिए। बालों मैं जोजोबा आयल का इस्तेमाल करना चाहिए जो बालों को डैमेज और सूखा बेजान होने से बचाता है। गर्मियों के दिन में अधिक पानी और जूस का सेवन करना चाहिए। आप गर्मियों के दिनों में अपने बाल को मजबूत बनाने के लिए बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन ई गुण पाया जाता है। जो बालों के लिए बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट होता है। इसके अलावा आप अपने बालों पर एलोवेरा या कंडीशनर का भी यूज कर सकते हैं।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों धूप और गर्मी से स्किन को बचाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते लेकिन वह भूल जाते हैं पर गर्मी का प्रभाव बालों पर भी होता है आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की धूल और घर में से बालों को कैसे बचाएं यदि आप कहीं बाहर जाते हैं तो उसे इस खबर के साथ साथ बालों को भी कबर करें इससे बाल डैमेज से नहीं होंगे और बालों को कंडीशनिंग कीजिए बालों को कंडीशनिंग करने से बाल डैमेज और डैंड्रफ फ्री होते हैं समय-समय पर ही बालों में शैंपू करना चाहिए गर्मी में हेयर हेडिंग टूल्स मशीन का उपयोग बालों पर कम करना चाहिए। गर्मी के समय में कंघी का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए। बार-बार कंघी करने से बाल कमजोर होते हैं और टूटने लगते हैं।

Letsdiskuss


2
0

Picture of the author