Fashion Designer... | Posted on | Health-beauty
| Posted on
अक्सर लोग अपने वजन को लेकर काफी परेशान रहते हैं। और वजन को कम करने के लिए एक्सरसाइज करते हैं डाइटिंग करते हैं जिम जाते हैं। कई लोग तो खाना ही छोड़ देते हैं। और काफी परेशान रहते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि बिना एक्सरसाइज बिना डाइटिंग किए कैसे वजन कम कर सकते हैं।
. पानी:- दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। खाना खाने से पहले पानी पीना चाहिए और खाना खाने के बाद भी पानी पीना चाहिए.। इससे चयापचय की प्रक्रिया ठीक तरह से होगी।
. भूख से कम खाएं :- जब आप खाना खाते हैं तो जितनी आपको भूख लगती उससे थोड़ा कम खाएं। ताकि भोजन अच्छे से पच सके।
0 Comment
Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
बिना एक्सरसाइज और बिना डाइटिंग के वजन कम करने के लिए दिन मे 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए क्योकि पानी शरीर को हायड्रेट रखने के काफ़ी मदद करता है जिसके कारण भूख भी कम लगती है, वजन भी कम होता है। इसके अलावा आप चाहे तो रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी मे एक नीबू का रस मिलाकर पीने से और जल्दी आपका वजन कम होगा।
बिना एक्सरसाइज और बिना डाइटिंग के वजन घटाने के लिये असरद फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करे, जैसे कि हरी सब्जियों का सूप बनाकर पिए और बिन्स, दाल, मटर तथा हरे पत्तेदार सब्जियों का सलाद के बनाकर खाये।
0 Comment
| Posted on
बिना एक्सरसाइज और बिना डाइटिंग के वजन कम किया जा सकता है लोग अक्सर वजन कम करने के लिए खाना छोड़ देते हैं। परंतु खाना छोड़ देने से वजन कम नहीं होता। जिसकी सहायता से आप बिना एक्सरसाइज और बिना डाइटिंग के अपना वजन कम कर सकते हैं।
आप सुबह के नाश्ते में ब्राउन ब्रेड का सेवन करें और ब्रेड मे लो फैट वाला पनीर का प्रयोग कर सकते हैं। दालचीनी को पीसकर गर्म पानी में पीने से आपका वजन कम होगा। पिस्ता कैसे बनते आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती और आप इससे अपने बार-बार खाने की आदत को कंट्रोल कर सकते हैं।
0 Comment