अपने जीवन से निराशा को कैसे दूर करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Entertainment


अपने जीवन से निराशा को कैसे दूर करें?


12
0




| Posted on


वर्तमान समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके जीवन में निराशा,परेशानियां, जैसी चीजें ना हो यदि किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानियां और निराशा आ जाती है तो उसका जीवन बिल्कुल परेशानियों से भर जाता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने जीवन से निराशा को दूर कैसे कर सकते हैं। अपने जीवन से निराशा को दूर करने के लिए आप खुद को ऐसे कामों में लगा दे कि आपका ध्यान आपकी परेशानियों से हट जाए और धीरे-धीरे करके आप निराशा को कम कर सकते हैं अपने परिवार जनों के साथ बैठकर बातें करें इससे निराशा को कम किया जा सकता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- आप अपना पूरा जीवन कैसे गुजारना चाहते हैं?


6
0

Occupation | Posted on


हर एक व्यक्ति सुखी जीवन जीने के लिए बहुत से सपने देखता और यदि उनके सपने अधूरे रह जाते है, तो वह व्यक्ति ख़ुद को बेबस, लाचार, दोषी समझने लगता और अपने जीवन मे निराश रहता है, तो ऐसे मे आप अपने जीवन मे चिड़चिड़ापन, निराशा, उदासी को हमेशा के लिए अपने आप से दूर करने के लिए आप खुद को किसी ना किसी काम मे व्यस्त रखे ताकि आपका ध्यान उस चीज मे ना जाये।

Letsdiskuss


6
0

| Posted on


आप आपने जीवन से हमेशा के लिए निराशा को दूर करना चाहते है, तों आपने परिवार वालो के साथ खाली टाइम समय व्यतीत करे क्योकि जीवन मे निराशा तभी आती है ज़ब आप परेशान होते है और अकेले बैठकर कुछ न कुछ सोचते रहते है। क्योकि कहावत बनी है कि खाली दिमाग सैतान का घर होता है, ज़ब आप खाली रहते है तों अकेले मे कोई न कोई बात को लेकर टेंशन मे रहते ही है तों इससे अच्छा है कि आप परिवार वालो के साथ थोड़ा समय व्यतीत करेंगे तों आपके जीवन की निराशा दूर हो जाएगी।

इसके अलावा यदि आप किसी बात को लेकर निराश रहते है तों ऐसे मे आप आपने दोस्तों के साथ कही बाहर घूमने के लिए जाये आपका मन हल्का होगा और आप खुद मे आपने आप मे ताजगी महसूस करेंगे।Letsdiskuss


4
0

Picture of the author