बदलते मौसम में कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Health-beauty


बदलते मौसम में कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल ?


10
0




Brand Consultant | Posted on


सेंसिटिव स्किन वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वो कोई भी प्रोडक्ट या होम मेड रेमेडिज को अपनी स्किन पर इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्हें काफी सोच-समझकर और देख परख कर ही अपना स्किन केयर प्रोडक्ट चूज करना पड़ता है। दरअसल सेंसिटिव स्किन वालों को जल्दी ही स्किन डिजिज होने लगती है जैसे रेडनेस, पिंपल, रैशेज आदि। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी स्किन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनकी सेंसिटिव है भी या नहीं।


आपके इस कंफ्यूजन को हम दूर कर सकते हैं। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ लक्षण के बारे में जिनको देखकर आप पेहचान सकती हैं कि आपकी स्किन सेंसिटिव है या नहीं।


रेडनेस
सेंसिटिव स्किन पहचान के लिए जो सबसे आसान तरीका है वो है रेडनेस। अगर धूप में जाते वक्त, ठंड लगने पर अगर आपकी स्किन रेड हो जाती है तो आपकी भी स्किन सेंसिटिव है। लेकिन अगर आप इसकी केयर करेंगी तो आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रैशेज
अगर अचानक से आपकी स्किन पर रैशेज हो जाते हैं तो और जल्दी से नहीं जाते हैं तो आपकी स्किन भी सेंसिटिव है। वैक्सिंग कराने के बाद, हॉट वाटर बाथ लेने के बाद आपको इस तरह की समस्या होती है तो आपकी संवेदनशील त्वचा है ।

पिंपल-छोटे-छोटे दाने
अगर आपकी त्वचा पर भी काफी पिंपल हो रहे हैं या छोटे-छोटे लाल दाने हो रहे हैं तो आपकी स्किन सेंसिटिव है। बता दें कि सेंसिटिव स्किन वालों को स्किन एलर्जी भी बड़ी ही आसानी से हो जाती है। इसलिए आपको अपनी और अपनी आस-पास की चीजों पर ध्यान देना होगा। अगर आप अपने आस-पास सफाई रखती हैं तो आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

जानिए सेंसिटिव स्किन का ख्याल कैसे रखें-

  • सेंसिटिव स्किन का ख्याल रखने के लिए आप ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करिये। जो आपकी स्किन टाइप के लिए ही बना हो। किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च जरूर कर लें। जिससे कि आगे चलकर आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे।


  • अपनी बेडशीट का खास ख्याल रखिये। क्योंकि जरा सी भी गंदगी आपकी स्किन को खराब कर सकती हैं। दो दिन से ज्यादा बेडशीट का इस्तेमाल न करें। न सिर्फ बेडशीट बल्कि आप रोज अपने पिलो कवर को भी जरूर बदलें।

  • घर से बाहर निकलने के करीब 15 मिनट पहले अपनी स्किन पर सनस्क्रीन जरूर लगाइये। ये आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करता है। इससे आपकी त्वचा पर रैडनेस भी नहीं होगी। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार अपने लिए सनस्क्रीन खरीदिये और उसका इस्तेमाल कीजिये।
  • जब भी घर से बाहर निकले तो अपने मुंह पर कॉटन का कपड़ा जरूर बांध लें। इससे बाहर की धूल-मिट्टी, प्रदूषण आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुचाएंगे।


  • बाहर से आने के बाद अपनी स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करना बिलकुल भी भूलें। इसके लिए आप पहले टोनर या गुलाब जल को कॉटन में लेकर अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ कीजिये। फिर करीब 10 मिनट बाद क्लींजर या फेश वॉश से अपने चेहरे को साफ कीजिये। इससे आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।


  • मुंह धोने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाना बिलकुल भी न भूलें।


5
0

Blogger | Posted on


मौसम के अनुसार त्वचा का ख़ास ख्याल रखने की। आइए जानते हैं, आप कैसे रख सकते हैं, त्वचा का ख्याल - आपकी त्वचा का स्वस्थ्य उसके प्रकार पर निर्भर होता है। जिसके लिए आपको त्वचा के प्रकार के अनुसार उसका ख्याल रखना होगा।सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है, कि आपकी त्वचा का प्रकार क्या है। अगर आपको गर्म मौसम में भी चेहरे पर मॉश्चराइज़र लगाने की जरूरत महसूस होती है, तो आपकी त्वचा रूखी है। और अगर सर्द या ठंडे मौसम में आपकी त्वचा अधि‍क रूखी नहीं होती और हल्के फुल्के वॉटर बेस्ड मॉश्चर या क्रीम से आपका काम चल जाता है, तो आपकी त्वचा तैलीय है। इन दोनों के बीच में जो प्रकार आता है, वह है सामान्य त्वचा- जो गर्मियों में तैलीय और ठंड के मौसम में रूखी होती है। ऐसी त्वचा में अत्यधिक ऑइली चीजें इस्तेमाल नहीं की जा सकती, और ना ही इसे रूखा रखा जा सकता है।


5
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


बदलते मौसम के अनुसार अपने स्क्रीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। नहीं तो इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है। स्किन का ख्याल रखने के लिए व्यक्ति को रोजाना दिन में कम से कम 6 से 7 लीटर पीना चाहिए। क्योंकि पानी पीने से स्किन टाइट और ग्लोइंग रहती है। बदलते मौसम में त्वचा का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे फेस मुलायम होता है। सर्दियों के दिनों में हल्का गर्म पानी पीने से स्किन में हाइड्रेशन बढ़ाता है। जिससे फेस के सेल्स ज्यादा अच्छे तरीके से काम करते है और टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। जिससे फेस में पिंपल और दाग धब्बे होने की समस्या नहीं होती है।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों बदलते मौसम के साथ स्किन ड्राई हो जाती है दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि बदलते मौसम में स्किन का ख्याल कैसे रखना है। गर्मियों में सन प्रोटेक्शन से बचाने के लिए हम स्किन पर लोशन लगाते हैं स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन बदले और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज़ कम से कम करें आपको इस स्किन मुलायम रखने के लिए फ्लेमिंग जेल क्लीनजर के जगह आप को क्रीमी क्लीनजर का प्रयोग करना चाहिए। क्रीमी क्लीनजर से अपनी इस स्कीम को मोकश्चराइजर करें। इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी।

Letsdiskuss


4
0

Occupation | Posted on


बदलते मौसम मे अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी से स्किन क़ो धोये, जिससे आपकी स्किन मुलायम, साफ रहेंगी।

बदलते मौसम मे स्किन ख्याल रखने यानि सर्दियों के मौसम शुरू होते ही घर से निकलते वक्त सनस्कीन क्रीम जरूर लगाएं जिससे स्किन पूरी तरह से प्रोटेक्ट रहेंगी ।

ड्राइनेस के कारण स्किन अपनी नमी खोने लगती है, तो ऐसे में आप क्रीम युक्त क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते है।

Letsdiskuss


4
0

Picture of the author