मधुमेह का जड़ से इलाज कैसे करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

digital marketer | Posted on | Health-beauty


मधुमेह का जड़ से इलाज कैसे करें?


4
0




| Posted on


मधुमेह को जड़ से खत्म करने के कुछ घरेलू उपाय इस प्रकार हैं :-

रोज सुबह उठने के बाद आधा चम्मच मेथी चूर्ण को एक गिलास पानी के साथ सेवन करने से मधुमेह की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।

अगर आप सुगर के मरीज है तो मखाना शुगर के मरीज के लिए बहुत अच्छा स्नैक्स है यदि डायबिटीज का रोगी रोज सुबह खाली पेट चार से पांच मखाना का सेवन करता है तो शुगर नियंत्रित हो जाता है।

शुगर को कम करने के लिए अंजीर के पत्तों का सेवन करना भी काफी फायदेमंद होता है इसके पत्तों को सुबह खाली पेट चबाने से अधिक फायदा मिलता है।Letsdiskuss


2
0

Blogger | Posted on


Letsdiskuss
अब तक दवाओं व इंसुलिन से मधुमेह पर सिर्फ काबू किया जाता है। पूरी दुनिया में बीमारी को ठीक करने की कोई विधि या दवा नहीं है। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस बीमारी के जड़ से इलाज का तरीका खोज निकाला है। इसके तहत मरीज के अपने बोन मैरो से स्टेम सेल निकाल कर उसे पैंक्रियाज में प्रत्यारोपित किया जाएगा। इससे पैंक्रियाज को इंसुलिन बनाने की ताकत फिर से मिल जाएगी जो बीमारी को ठीक कर देगी।

यह शोध ग्यारह ऐसे मरीजों पर किया गया जो गंभीर रूप से मधुमेह से पीड़ित थे और तीन दवाओं के साथ इंसुलिन भी ले रहे थे। हाल में पीजीआइ चंडीगढ़ में एक सेमीनार में बतौर अध्यक्ष आमंत्रित गोरखपुर मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राजकिशोर सिंह के मुताबिक शोध को आटोलॉगस बोन मैरो डिराइट स्टेम सेल ट्रांस्प्लांटेशन का नाम दिया गया है। पीजीआइ चंडीगढ़ के इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अनिल भंसाली के नेतृत्व में हुए शोध में कुल 21 मरीजों को शामिल किया गया। यह सभी अनियंत्रित मधुमेह से पीड़ित थे। तीन तरह की दवाओं के साथ इंसुलिन भी अधिक मात्रा में ले रहे थे। शोध में दस मरीजों की दवा चलने दी गई जबकि ग्यारह में दवा चलने के साथ ही स्टेम सेल भी प्रत्यारोपित किया गया। बारह सप्ताह बाद ग्यारह मरीजों में दोबारा स्टेम सेल प्रत्यारोपित किया गया। साल भर बाद ग्यारह मरीजों की जांच की गई। नतीजे चौंकाने वाले थे। इनमें से नौ मरीजों के पैंक्रियाज में इंसुलिन बनाने की क्षमता 62 फीसद हो गई। बोन मैरो से निकाले गए स्टेम सेल की सफलता के बाद अब वैज्ञानिक प्लेसेन्टा से निकालते गए स्टेम सेल को भी आजमाने जा रहे हैं।

बेहद आसान है विधि

बोन मैरो से स्टेम सेल निकालने व उसे प्रत्यारोपित करने की विधि भी बेहद आसान है। एक नीडिल के जरिए मरीज की हड्डी में स्थित बोन मैरो निकाला जाता है। इसमें से दो तरह की कोशिकाएं मल्टीपोटेन्ट या प्लूरीपोटेन्ट को अलग कर दिया जाता है। इन दोनों कोशिकाओं में खुद को विभिन्न अंगों की कोशिकाओं में रूपान्तरित करने की क्षमता होती है। मतलब कि यदि इसे कटे त्वचा पर रख दिया जाय तो यह त्वचा में रूपान्तरित होकर जख्म को भर देती है। इन्हीं स्टेम सेल को इंजेक्शन के जरिए हाथ की नसों में लगा दिया जाता है। इसके बाद यह खुद पैंक्रियाज में प्रत्यारोपित हो जाती हैं।

गोरखपुर मेडिकल कालेज में भी इलाज

शोध के नतीजों से उत्साहित डा. राजकिशोर सिंह ने दो मरीजों को पीजीआइ चंडीगढ़ इलाज के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गोरखपुर मेडिकल कालेज में पीजीआइ चंडीगढ़ के सहयोग से इस विधि से इलाज शुरू किया जाएगा। इसके बारे में कार्रवाई शुरू की जा रही है।


2
0

Occupation | Posted on


मधुमेह क़ो जड़ से खत्म करने के लिए अंजीर के पत्तों क़ो पानी मे डालकर उबालकर छानकर ठंडा करके अंजीर वाला पानी लगातार 1महीने तक पीने से धीरे -धीरे ब्लड शुगर लेवल कण्ट्रोल हो जाता है।

मधुमेह क़ो जड़ से खत्म के लिए मधुमेह से पीड़ित मरीजों क़ो रोजाना दालचीनी का सेवन करना चाहिए जिससे शुगर लेवल धीरे -धीरे कण्ट्रोल होने लगता है।

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


मधुमेह डायबिटीज को रोकने के लिए आप जामुन के बीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ही फायदेमंद होता है. आप चाहे तो मधुमेह को दूर करने के लिए अंजीर के पत्तों को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं जिससे मधुमेह कंट्रोल में रहता है. मेथी मधुमेह के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होती है इसीलिए आप मेथी का भी उपयोग कर सकते हैं आप मेथी को फुला कर पी सेवन कर सकते हैं या फिर मेथी का चूर्ण बनाकर भी खा सकते हैं.Letsdiskuss


2
0

Picture of the author