Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rakesh Singh

Delhi Press | Posted on | Sports


-हम बिना विराट के जीत सकते हैं,हमारे पास धोनी हैं- ये किसने कहा ?


0
0




amankumarlot@gmail.com | Posted on


भारत, एशिया कप की तैयारियों में लगा हुआ है इसी बीच विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा भारत के प्रदर्शन और तैयारियों के बारे में बयान दिए जा रहे हैं | भारत 18 सितम्बर को एशिया कप में अपना पहला मैच खेलेगा और 19 सितम्बर को भारत का मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है | भारत से जहाँ एक तरफ मध्य क्रम के खिलाड़ियों के विषय में अभी भी आशंकाएं बनी हुई हैं वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली का टीम में न रहना टीम के लिए क्या मोड़ लाएगा यह देखने लायक होगा |


भारतीय क्रिकेट टीम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंबाती रायडू ने कहा "बेशक उनकी ( विराट कोहली ) बड़ी कमी खलेगी और यकीनन उनका टीम में न होना टीम के लिए नुकसानदेह है, परन्तु टीम में ऐसे बहुत से उच्च स्तरीय खिलाडी हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं, जिसमे धोनी खुद भी पूर्व कप्तान रहे हैं और टीम को मुश्किलों से निकालते रहे हैं |"

Letsdiskuss
अम्बाती रायडू से यह भी पुछा गया कि 2019 के विश्व कप के लिए भारत कि तैयारी कैसी है तो अम्बाती रायडू ने जवाब में कहा कि अभी टीम का पूरा ध्यान एशिया कप पर केंद्रित है न कि विश्व कप पर |

भारत एशिया कप के बाद विश्व कप कि तैयारियों में लग जायगा और भारत का मध्य आर्डर डगमगाया हुआ है | यह एक अच्छा मौका है अंबाती रायडू जैसे खिलाड़िओ के लिए, जो विश्व कप में अपनी जगह बनाना चाहते हैं | यह देखने वाली बात होगी कि BCCI द्वारा विराट कोहली को आराम देना क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में होगा या उनके लिए गलत निर्णय साबित होगा |


0
0

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on


यह तो अभी कुछ ही दिनों पहले रायुडू ने कहा था और मुझे उनकी बात सच होती भी दिख रही है | अभी भारत पाकिस्तान के पिछले मैच में भारत कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने यह सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय टीम विराट कोहली के बिना भी बड़े मैच जीत सकती है | भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता, और रायुडू ने बिलकुल सही ही कहा था कि हम विराट के बिना जीत सकते हैं क्योंकि हमारे पास धोनी है |


धोनी बिलकुल उस बूढ़े शेर कि तरह हैं जिसकी ताकत शायद थोड़ी कम हुई हो परन्तु बुद्धि और ज्ञान अब भी सबसे ज़्यादा ही है | साथ ही रोहित शर्मा भी एक समझदार कप्तान है जो गुस्से में आकर कभी कोई फैसला नहीं लेते | वही दूसरी और विराट कोहली हैं जो दमदार खिलाडी हैं, जिसमे कोई शक नहीं है परन्तु एक कप्तान के रूप में वह कभी धोनी कि बराबरी नहीं कर पाए ( और शायद ही भविष्य में कभी कर पायंगे ) |

एक अच्छा कप्तान वह नहीं होता जो केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे या वह जो खुद सर्वोच्च खिलाड़ी बन जाए और उसकी टीम धक्के खाती रह जाये, बल्कि अच्छा कप्तान तो वह होता है जो अपनी टीम के लिए खेले, अपनी टीम को आगे ले जाए और मुश्किल वक़्त में टीम का सहारा बने, और ऐसे कप्तान केवल एक रहे हैं, और वह हैं महेंद्र सिंह धोनी |

Letsdiskuss


0
0