मेँ बहुत साधारण रहती हूँ, किसी भी पार्टी मे मेँ ऐसा क्या पहन कर जाऊ जो साधारण भी हो और मेँ अच्छी भी दिखू ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | Entertainment


मेँ बहुत साधारण रहती हूँ, किसी भी पार्टी मे मेँ ऐसा क्या पहन कर जाऊ जो साधारण भी हो और मेँ अच्छी भी दिखू ?


5
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार रिंकी जी,आपका सवाल बहुत ही अच्छा है क्योकि आपके इस सवाल से कई और लोगो की समस्या कम हो सकती है | सबसे साधारण पहनावा तो सलवार सूट होता है | जो पहनने मे भी सही और आप इसमे खुद को कम्फर्टेबले भी महसूस करते है | पर एक बात आपको बता दे के कपडा कोई भी पहनो ये मायने नहीं रखता ,मायने ये रखता है की आप किस ड्रेस मे ख़ुशी महसूस करते है |

साधारण रहने वाले लोगो की यही परेशानी होती है की वो कही भी किस भी पार्टी मे जाना तो चाहते है पर जा नहीं सकते क्योकि वो हमेशा इस सोच मे होते है कि वो कही जाए तो क्या पहन कर जाए ? कैसा ड्रेस उनपर अच्छा लगेगा ? कही उन पर कोई हसेगा तो नहीं उनके कपड़ो को लेकर ,बहुत सी ऐसी बाते मन मे सोच कर कही जाना पसंद नहीं करते | ऐसे लोगो मे अक्सर कॉन्फिडेंट की कमी होती है | क्योकि वो हमेशा एक डर मे होते है के ये ड्रेस मुझ पर अच्छा लगेगा या नहीं |


अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो आपको बता दे रिंकी जी के कपडे इंसान को दर्शाते नहीं बल्कि इंसान कपड़ो को दर्शाता है | मतलब के ये अगर आप कोई महंगी से महंगी ड्रेस पहनते है और आप फिर भी उस ड्रेस के साथ कम्फर्टेबले नहीं या आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम है तो आप अच्छे कभी नहीं लग सकते क्योकि ये आपने खुद मान लिया है | उसी तरह अगर आप कोई साधारण और सस्ती ड्रेस पहनकर कही जाते है पुरे कॉन्फिडेंस के साथ तो वही चीज आप पर सबसे अच्छी लगती है |


कहते है न जब इंसान खुद से प्यार करता है तो उससे जुडी हर चीज बहुत खूबसूरत लगती है मगर इंसान खुद मे ही कमी निकलेगा तो फिर उसको कभी कुछ अच्छा नहीं लगेगा | इसलिए कपड़ो से ज्यादा खुद पर ध्यान दे के आप किस्मे कम्फर्ट है | आप साधारण से साधारण ड्रेस भी पुरे कॉन्फिडेंट के साथ पहनेंगे तो आप बहुत अच्छे लगेंगे | और एक बात रिंकी जी इंसान का व्यवहार महत्वपूर्ण है न की उनके कपडे |



Letsdiskuss



9
0

| Posted on


आज का सवाल है कि मैं बहुत साधारण रहती हूं किसी भी पार्टी में ऐसा क्या पहन कर जाऊं जो साधारण भी हो और मैं अच्छी भी दिखूँ। तो कोई बात नहीं आज मैं आपको बताती हूं कि आप ऐसी कौन सी ड्रेस पहन सकती है जिससे आप साधारण भी दिखे और अच्छी भी लगे। तो इसके लिए आप सलवार सूट पहन सकती हैं क्योंकि यह दिखने में साधारण होते हैं और पहनने वाला व्यक्ति अच्छा भी लगता है इसके अलावा आप प्लाजो और कुर्ती भी पहन सकती है क्योंकि यह पहनावा भी साधारण होता है और इसे पहनने से लड़कियां खूबसूरत दिखने लगती है इसलिए जब भी आपको पार्टी में जाना हो तो आप कोई सा भी साधारण सूट सलवार पहन सकती हैं।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


मै बहुत साधारण तरीके से रहती हूँ और मुझे ज्यादा संजने सवारने की आदत नहीं है मै ऐसा क्या पहनू पार्टी मे जो साधारण भी हो और पहनने के बाद मै अच्छी भी दिखू, तो आप लॉन्ग इवनिंग गाऊन भी पहन सकती है जो पहनने मे आउटफिट और कम्फर्टेबले भी रहता है और पार्टी के हिसाब से इवनिंग गाऊन बहुत ही साधारण ड्रेस होता है जो पहनने मे भी अच्छी लगेगा, आप चाहे तो ब्लैक, ब्लू, पिंक कोई भी कलर की पार्टी मे इवनिंग गाउन पहन सकती है।Letsdiskuss


0
0