Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on | News-Current-Topics


मेरे ट्विटर पर 1200 फॉलोवर हैं तो मै क्या इनसे पैसे कमा सकता हूँ?


0
0




Marketing Manager (Nestle) | Posted on


Letsdiskussट्विटर पर आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके 50,000 फॉलोअर्स होगी वो भी इस तरीके से जो मै आपको बता रहा हूँ, नहीं तो आप इस संख्या को अपने बिज़नेस को प्रॉम्ट करने में कर सकते हैं| ट्‍विटर हैंडल पर आपके फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार से ऊपर चले जाए तब आप किसी स्थानीय विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करें। दिल्ली, बेंगलुरु, मुबई समेत कई शहरों में ऐसी विज्ञापन एजेंसियां हैं, जो ट्विटर कैम्पेन के लिए रुपए देती हैं। अगर आपके 50 हजार फॉलोअर्स हैं, तो आपको एक ट्वीट करने पर 10 रुपए मिलेंगे। अगर फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख हैं, तो 20 से 30 रुपए प्रति ट्वीट। जितने ज्यादा ट्वीट उतना ज्यादा पैसा। आप ट्वीट से ही 20 से 25 हजार रुपए महीना कमाते हैं। अगर बहुत ज्यादा फॉलोअर हैं, तो 50 हजार से एक लाख रुपए तक कमाई की जा सकती है। तो अब आप भी ट्‍विटर को रुपए कमाने का जरिया बना सकते हैं।


1
0