Teacher | Posted on | Entertainment
Lifestyle Expert | Posted on
यदि आपका फ्लैट किराये का है तो दीवार को तोड़ने की बजाय आर्टपीस आैर वॉल हैंगिंग्स लगा सकते हैं। चाहें तो केवल एक बड़ी वॉल हैंगिंग लगाएं।
लकड़ी के पार्टिशन या छत से गिरते पर्दे का इस्तेमाल भी कमरे में रंग लाने के लिए जमेंगे। एक ही फ्लैट में डिफरेंट थीम का इस्तेमाल कर उसे आसानी से बांट सकते हैं। यहां एक बड़ी कुर्सी लगाने से घर को डिफरेंट लुक मिलता है।
इंटरटेनमेंट एरिया को कोजी लुक देने के लिए कार्पेट और रग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। कमरे के साइज, नैचुरल लाइट और फर्नीचर के रंग को ध्यान में रखकर आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकते हैं।
अपने करीबी लोगों के अलावा यात्रा, उपलब्धियों की तस्वीरें फ्रेमिंग करवाकर दीवारों पर सजा सकते हैं। रेट्रो लुक की चाहत है तो पोस्टर आैर आर्टिफैक्ट्स का इस्तेमाल करें। चाहें तो डिजिटल आर्ट वर्क का चयन भी कर सकते हैं। यह पेंटिंग से सस्ता और पोस्टर से कहीं ज्यादा आकर्षक दिखता है।
डेकोर से मैच करती लाइट्स का प्रयोग करना सही रहता है। कॉन्टेम्पररी कमरे में सही लाइटिंग फिक्सचर का होना जरूरी है। यदि एथनिक सेटअप है तो हैंडक्राफ्टेड लैंप अच्छे लगते हैं।
पूरे फ्लैट में एक जैसे ही फर्नीचर का इस्तेमाल करें। यदि थीम अपना रहे हैं तो हर कोने में अलग फर्नीचर सजाएं।
लिविंग स्पेस में काउच यंग लुक देता है आैर बैठने वाले को आराम भी। चाहें तो सोफा कम बेड भी रख सकते हैं। किसी भी आकार का लो कॉफी टेबल जरूर खरीदें।
और पढ़े- फ्लैट में रहने का बड़ा लाभ क्या है?
0 Comment
| Posted on
यदि आपने एक कमरे के फ्लैट मे अपना सामान शिफ्ट किया और कम जगह मे अपना घर सुन्दर बनाने के लिए आपने घर की चारों दीवार मे अलग -अलग रंग करवाए और एक दीवार मे आइना लगाए और दूसरे दीवार मे अपनी फैमिली या कोई खूबसूरत की पेंटिग फ्रेम करवा कर दीवार मे लगा दे, आपके घर की दीवारों की सुंदरता बढ़ जाएगी। और कमरे मे एक छोटी सी टेबल रखकर उसमे पॉट रखकर फल्लोवेर लगा दे, और बैड मे बेडसीट के ऊपर चादर डालने के बाद दिल वाली तकिये रख दे कमरे की खूबसूरती मे चार -चाँद लग जाएंगे।
0 Comment
| Posted on
यह तो बहुत ही अच्छी बात है आपने एक कमरे में फ्लैट शिफ्ट किया है आप जानना चाहते हैं कि कम ज्यादा मैं आप अपने कमरे को सुंदर कैसे बना सकती है तो चलिए इसके लिए हम आपको कुछ आईडिया देते हैं सबसे पहले आप अपने कमरे की चारों दीवारों में अलग-अलग कलर का पेंट करवाएं इसे आप के कमरे की दीवारें सुंदर दिखाई देंगी, इसके बाद आप अपने कमरे की दीवारों पर फोटो फ्रेम लगाएं जिससे कमरे की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी, इसके बाद आप अपने कमरों में अलग-अलग कलर की लाइट फिट करवाएं जिससे कमरा और भी अधिक सुंदर दिखाई देगा।
0 Comment