Chef at Hotel Radisson | Posted on | others
Content Writer | Posted on
0 Comment
Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on
0 Comment
| Posted on
आप जानना चाहती है कि इंसान गलत को गलत सिर्फ कहता ही क्यों है उसे सही करने के लिए कोशिश क्यों नहीं करता तो मैं आपको बता दूं कि इंसान हमेशा दूसरों की गलतियों को देखकर चुप रहता है ऐसा इसलिए क्योंकि उस इंसान को लगता है कि इसमें हमारा क्या जाएगा जो हो रहा है होने दो अक्सर इंसान गलती को देख कर चला जाता है लेकिन उसे सुधारने की कोशिश नहीं करता इसी वजह से आज आए दिन गुनाह होते जा रहे हैं इसलिए मैं उन लोगों से नम्र निवेदन करती हूं कि यदि आपके सामने कुछ गलत हो रहा है तो आपको आवाज अवश्य उठाना चाहिए।
0 Comment
Occupation | Posted on
जी हाँ बिल्कुल मै जानना चाहती हूँ कि इंसान गलत क़ो गलत सिर्फ कहता है जो इंसान गलती करता है उसे गलत करने से रोका क्यों नहीं जाता है ऐसा इसलिए क्योकि जो इंसान गलती कर रहा है उसको सही गलत समझ नहीं आता है और दूसरा व्यक्ति होता है उसकी गलती देखकर भी अनदेखा कर देता है क्योंकि उसे लगता है हमारा क्या जाएगा ये दूसरा कोई है गलती कर रहा है तो करने देते है गलती, लेकिन ये बिल्कुल गलत है यदि कोई अनजान इंसान ही क्यों ना हो यदि वह गलती करता है तो उसे गलती करने से हमें जरूर रोकना चाहिए।
0 Comment