मैं जानना चाहती हूँ के इंसान गलत को गलत सिर्फ कहता है वो उस गलती को रोकता क्यों नहीं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | others


मैं जानना चाहती हूँ के इंसान गलत को गलत सिर्फ कहता है वो उस गलती को रोकता क्यों नहीं ?


2
0




Content Writer | Posted on


ये मानव स्वाभाव होता है | जो गलत को गलत देखता जरूर है पर उसको उस गलत को रोकने की ताकत नहीं होती | जब कोई बाहरी इंसान कोई गलती करता है तो हम सोचते है हमे क्या क्योकि न वो हमारा कोई लगता है और न हमे उससे कोई लेना देना है | बस यही सोच के हम आगे निकल जाते है | और ये गलती एक और गलती को जन्म देती है जो आगे चल कर गुनाह के रूप मे सामने आती है |

जब कोई गलती हमारा अपना करता है तो हम इसलिए नहीं कह पाते क्योकि वो हमारा अपना होता है | हमे डर होता है के कही उसको बुरा न लग जाए या उसको हमारे ऐसा कहने से कोई परेशानी न हो जाए | हम भावुक हो जाते है क्योकि वो हमारा अपना होता है | और इस तरह हम उसकी हर गलती को भूल जाते है या भूलने की कोशिश करते है | और यही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है |अगर आपको लगता है कोई गलत है तो उसको तभी रोक देना चाहिए जब वो गलती कर रहा हो | तब नहीं जब वो गुनाह करने पर उतर आए |

मानव स्वाभाव ही ऐसा होता है | हर जगह बस यही कहता है हमे क्या ,या फिर छोड़ो क्यों बेवजह बहस करना ,क्यों किसी और के लड़ाई मे बीच मे आओ,हमारा क्या हमे क्या करना बस यही शब्द होते है जो सामने वाले इंसान को गलती से बड़ा गुनाह करने पर मजबूर करते है | हम जब तक गलती करने वालो को ये बताएंगे नहीं के वो गलत कर रहे है तो उन्हें रोकेंगे कैसे | पहली गलती हम खुद करते है जो गलत होने देते है | दूसरी गलती हम ये करते है के हम भावुक हो जाते है अपने अपनों को देख कर जिसके कारण वो गलती पर गलती करता है और हम सिवा देखने के कुछ नहीं कर सकते |

Letsdiskuss


35
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


बहुत ही सुन्दर सवाल है आपका, हम इंसान की गलती देखते है ,पर कई बार तो हम उसको कहते ही नहीं कि वो गलत है ,जानते है क्यों ? क्योकि हम उसकी तरह गलत नहीं बन सकते | सबसे बड़ी बात अगर गलती करने वाला कोई अपना ही है, तब तो हम कुछ कह ही नहीं सकते | क्योकि हमारे उस गलती करने वाले अपने से और लोग भी जुड़े होते है ,और हमारा उसको गलत कहना कही हमारे अपनों को बुरा न लग जाए बस यही सोच हमे रोक लेती है |

जब हम किसी को गलत कह ही नहीं सकते तो रोक तो सकते ही नहीं | ये बात हुए हमारे अपनों कि जिनको हम न तो कुछ कह सकते है और न रोक सकते है | अब बात करते है बाहर वालो की ,हम उनकी गलती न कहते न रोकते है ,क्योकि वो हमारे अपने नहीं है ,तो मानव स्वभाव है कि "ये हमारा कौन लगता है ,हमे क्या लेना देना " बस यही कारण है कि हम गलत को न तो गलत कह सकते है, और न ही रोक सकते है |


1
0

| Posted on


आप जानना चाहती है कि इंसान गलत को गलत सिर्फ कहता ही क्यों है उसे सही करने के लिए कोशिश क्यों नहीं करता तो मैं आपको बता दूं कि इंसान हमेशा दूसरों की गलतियों को देखकर चुप रहता है ऐसा इसलिए क्योंकि उस इंसान को लगता है कि इसमें हमारा क्या जाएगा जो हो रहा है होने दो अक्सर इंसान गलती को देख कर चला जाता है लेकिन उसे सुधारने की कोशिश नहीं करता इसी वजह से आज आए दिन गुनाह होते जा रहे हैं इसलिए मैं उन लोगों से नम्र निवेदन करती हूं कि यदि आपके सामने कुछ गलत हो रहा है तो आपको आवाज अवश्य उठाना चाहिए।

Letsdiskuss


0
0

Occupation | Posted on


जी हाँ बिल्कुल मै जानना चाहती हूँ कि इंसान गलत क़ो गलत सिर्फ कहता है जो इंसान गलती करता है उसे गलत करने से रोका क्यों नहीं जाता है ऐसा इसलिए क्योकि जो इंसान गलती कर रहा है उसको सही गलत समझ नहीं आता है और दूसरा व्यक्ति होता है उसकी गलती देखकर भी अनदेखा कर देता है क्योंकि उसे लगता है हमारा क्या जाएगा ये दूसरा कोई है गलती कर रहा है तो करने देते है गलती, लेकिन ये बिल्कुल गलत है यदि कोई अनजान इंसान ही क्यों ना हो यदि वह गलती करता है तो उसे गलती करने से हमें जरूर रोकना चाहिए।

Letsdiskuss


0
0